जोधपुर. सर्किट में प्रवेश कर रही एक न्यायायिक अधिकारी की कार को निजी बस ने सोमवार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद सर्किट हाऊस में काफी देर तक हंगामा होता रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. इस दौरान बस को भी सीज कर दिया गया जिसपर यात्रियों ने हंगामा कर दिया. उस रूट पर चल रहीं अन्य बसों को भी मौके पर पहुंचे मोबाइल मजिस्ट्रेट ने यह कह कर सीज करवा दिया कि वह नो एंट्री में घुसी हैं.
रतननाड़ा थाना एसएचओ सत्य प्रकाश ने बताया कि आज सुबह जयपुर से आए ट्रिब्यूनल कोर्ट के न्यायिक अधिकारी जोधपुर सर्किट हाउस आ रहे थे. इसी दौरान एक बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि बस एक बार कार में टक्कर मारने के बाद रुकी और फिर दोबारा गाड़ी को टक्कर मारकर जाने लगी. हादसे में कार क्षतिग्रस्त होने के साथ ही न्यायिक अधिकारी के कंधे पर भी चोट आई है.
पढ़ें. नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की गाड़ी से हादसा, ट्रॉमा सेंटर का कर्मचारी घायल
सूचना मिलने पर मोबाइल मजिस्ट्रेट और रातानाडा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. मोबाइल मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद टक्कर मारने वाली बस को सीज कर लिया गया. साथ ही नो एंट्री में आने वाली बसों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले में बस ड्राइवर सहित एक अन्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है और बस ड्राइवर का मेडिकल के लिए भेज दिया गया.
पूरे शहर में नो एंट्री में हर जगह निकलती हैं बसें
जोधपुर शहर की प्रमुख सड़कों पर सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है लेकिन निजी बसें पूरे शहर में निकलती रहती हैं. खासतौर से शास्त्री नगर होते हुए कल्पतरू चौराहे तक और उसके अलावा मंडोर रोड पर पावटा तक बसों की आवाजाही बनी रहती है. हालांकि स्टेट कैरिज की बसों के लिए इसमें छूट है, लेकिन निजी ट्रैवल्स बस भी इसका नाजायज फायदा उठाती हैं.