जोधपुर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिसकी वजह से हृदय रोगियों के लिए भी खतरा पहले से ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के हृदय रोग विभाग के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र देवड़ा ने हृदय रोगियों को विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है.
![jodhpur news rajasthan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8949528_jo.jpg)
डॉ. देवड़ा ने बताया कि, दुनिया में लगभग 60 मिलियन से अधिक लोग हृदय संबंधी रोगों से पीड़ित हैं. साथ ही एक रिसर्च में पाया गया है कि अन्य कोरोना रोगियों के मुकाबले हृदय रोगियों में कोरोना का खतरा 6 गुना अधिक है. वहीं, मृत्यु दर भी अन्य मरीजों के मुकाबले 12 गुना अधिक है. इसलिए इन रोगियों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे रोगी घर से बाहर निकलते समय मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें. जिससे संक्रमण का खतरा कम हो सके. हृदय रोगी कोरोना से घबराने के बजाय भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करें. वो हृदय संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें. जिससे समय पर इलाज होने से कोई बड़ी समस्या उत्पन्न ना हो.
ये भी पढ़ेंः VIRAL VIDEO: मथुरा दास माथुर अस्पताल में सिस्टम की लापरवाही आई सामने
डॉक्टर देवड़ा ने कहा कि, कोविड-19 को लेकर हुई एक रिसर्च में पाया गया कि यदि व्यक्ति मास्क लगाकर बातचीत करे तो कोरोना का खतरा सिर्फ 1 प्रतिशत तक रह जाता है. इसलिए हमेशा मास्क का उपयोग करें. जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क अवश्य लगाएं. हम सभी यदि जागरूक होकर मुकाबला करेंगे तो निश्चित ही कोरोना को हराने में देश सफल हो पाएगा.