भोपालगढ़ (जोधपुर). ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के घूंघट करने की प्रथा पर कस्बे के चुन्नीदेवी गणेशराम जाखड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शानिवार को अब घूंघट नहीं, बदलता राजस्थान पोस्टर का विमोचन किया गया. इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख मुन्नीदेवी गोदारा ने कहा कि जब तक घूंघट नहीं हटेगा तब तक महिला आगे नहीं बढ़ पाएगी, जबकि प्रदेश में गहलोत सरकार महिलाओं को आगे लाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है.
पढ़ेंः भोपालगढ़ : दाह संस्कार के दौरान कालाऊना गांव में मधुमक्खियों का हमला, 60 घायल
वहीं पूर्व सरपंच प्रमिला चौधरी ने कहा कि अब जमाना बदल रहा है, नारी शक्ति को घूंघट में कैद नहीं किया जा सकता. एक समय था जब महिलाओं को घूंघट में रखा जाता था. आज वक्त बदल चुका है. महिलाएं पढ़-लिखकर हर क्षेत्र में सफलता पा रही हैं. इस दौरान बालिकाओं ने भी अपने विचार रखते हुए अपने परिजनों को घूंघट प्रथा के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर बताने का संकल्प लिया.