भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र में सुबह के समय शीत लहर के कारण ठंडी हवा में कोहरा आने के बाद फसलों पर बर्फ के रूप में चादर जमी रहती है. उससे बचाव के लिए किसानों को सांद्र सल्फ्युरिक अम्ल 0.01% अर्थात एक लीटर सल्फ्युरिक अम्ल को एक हजार लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करने को कहा गया है, जिससे खड़ी फसल का पाले से बचाया जा सके.
बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के बाद भोपालगढ़ क्षेत्र में सुबह के समय रात को तेज कोहरा आने के बाद सुबह के समय फसलों पर बर्फ के रूप में चादर जमी हुई नजर आती है. ऐसे में क्षेत्र में पाला पड़ने की संभावना है. इसलिए किसानों को इस पाले से बचाव करने के लिए विभिन्न प्रकार के उपचार अपनाने चाहिए.
यह भी पढ़ें- जोधपुरः साल की अंतिम लोक अदालत सम्पन्न, सैकड़ों मामले निपटे
कृषि विभाग के सुपरवाइजर नासिर खिलजी ने बताया कि किसान पाले से बचाव के लिए आवश्यक उपचार काम में लें, ताकि फसलों को किसी प्रकार का नुकसान ना हो. खिलजी ने बताया कि किसान सांद्र सल्फ्युरिक अम्ल 0.01%अर्थात एक लीटर सल्फ्युरिक अम्ल को एक हजार लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें. ताकि खड़ी फसल का पाले से बचाव होगा.