फलोदी (जोधपुर). जिला स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण और पुलिस थाना जाम्बा की संयुक्त कार्रवाई में दो रहवासी मकानों पर दबीश में कुल 122 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता अर्जित की है.
जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जोधपुर ग्रामीण को आसूचना मिली कि पुलिस थाना जाम्बा क्षेत्र में लक्ष्मणराम पुत्र मांगीलाल जाति विश्नोई निवासी जाम्बा की ढाणी और बलवंताराम पुत्र रामलाल जाति विश्नोई निवासी कृष्णनगरकलां नगर जाम्बा की ढाणी के रहवासी मकान पर दबिश दी जाए तो भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद किया जा सकता है. जिला विशेष टीम और पुलिस थाना जाम्बा की ओर से 2 अगस्त रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा, पारस सोनी आरपीएस वृताधिकारी फलौदी और श्री नरेन्द्र पुनिया निरीक्षक पुलिस प्रभारी जिला विशेष टीम के निर्देशन में दबिश दी गई.
पढ़ें- जोधपुरः मास्क बंधन के साथ रक्षाबंधन मनाने की अपील, डीसीपी ने राखी बंधवाकर दिए मास्क
इस दौरान लक्ष्मणराम पुत्र मांगीलाल जाति विश्नोई निवासी जाम्बा की ढाणी के रहवासी मकान से कुल 58 किलोग्राम डोडा पोस्त और डोडा पोस्त तोलने के लिए प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया. बलवंताराम पुत्र रामलाल जाति विश्नोई निवासी कृष्णनगरकलां नगर जाम्बा की ढाणी के रहवासी मकान से 64 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है. दोनों मुलजिम पुलिस की दबिश से पूर्व मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस थाना जाम्बा ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दो प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुंधान किया जा रहा है.