जोधपुर. जिले के फलौदी कस्बे में 15 नवंबर को हुई अनाज व्यापारी रमेश चंद गुलेछा के (Police arrested the third accused) साथ 81 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने तीसरे लूटरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से 20 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं. अब तक पुलिस ने तीन लुटेरों और एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों से 60 लाख रुपए बरामद हो चुकी है.
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि इस घटना को लेकर एक बड़ी टीम का गठन किया गया था. इस टीम की सूचना, सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीसरे लूटरे सुनील विश्नोई पुत्र राणाराम के अपने घर आने की सूचना मिली थी. इस पर फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्याली ने मय टीम के उसके निवास उदाणियों की ढ़ाणी सावरिज से दो किमी दूर से घेराबंदी करनी शुरू कर दी. पुलिस ने पैदल चलकर उसे घर से दबोचा. उसके कब्जे से उसके हिस्से में आई लूटी गई राशि 20 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं.
पढ़ेंः फलोदी में व्यापारी से 81 लाख की लूट : तीन आरोपी गिरफ्तार, 40 लाख रुपए बरामद
जमीन में छुपा रखे थे बीस लाखः पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने खेत में बने कच्चे कमरे में एक गड्ढा खोदकर उसमें रूपए छुपाकर रखे थे. उसकी निशानदेही पर रुपए बरामद किए गए हैं. उससे पूछताछ कर लूट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में प्रतापगढ़ से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया था. उनकी निशानदेही पर जोधपुर के आखलिया चौराहा पर एक कमरे में रखे पानी के कैंपर में से चालीस लाख रूपए बरामद किए थे.