जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जोधपुर आ रहे हैं. यहां रावण का चबूतरा मैदान से पीएम पांच लोकसभा क्षेत्रों की 43 विधानसभा सीटों को साधेंगे. वहीं, सभा की सभी तैयारियां पूरी हो गई है, जिसमें जोधपुर, पाली, जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर और नागौर लोकसभा क्षेत्र से भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही समर्थक शामिल होंगे. पीएम की यात्रा को देखते हुए जोधपुर शहर में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही पीएम की अगवानी के लिए बुधवार शाम को राज्यपाल कलराज मिश्र स्वयं जोधपुर पहुंचे तो वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सभा स्थल का जायजा लिया. वहीं, जिले में बिश्नोई समाज के लोग केंद्र में आरक्षण की मांग को लेकर लामबंद हो गए. उन्होंने बुधवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के घर के बाहर दोपहर से रात तक प्रदर्शन किया.
इधर, मीडिया से मुखातिब हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पीएम जोधपुर सहित राज्य में 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी गुरुवार को करीब 12 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. इसके बाद रावण का चबूतरा मैदान जाएंगे, जहां करीब दो घंटे रहेंगे.
इसे भी पढ़ें - PM Modi Jodhpur visit : कल पीएम मोदी राजस्थान की पहली नैरोगेज हेरिटेज ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें क्या है तैयारी
43 में सिर्फ 16 सीटें है भाजपा के पास : पांच लोकसभा क्षेत्रों में कुल 43 विधानसभा सीटें हैं. इनमें भाजपा के पास सिर्फ 16 सीटें हैं. तीन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पास है. जबकि दो निर्दलीय विधायक भी हैं. शेष सीटें कांग्रेस के पास हैं. ऐसे में पीएम मोदी इन सभी क्षेत्रों में भाजपा की आने वाले चुनाव में बढ़त को ध्यान में रखते हुए बात रखेंगे. सबसे बड़ी चुनौती भाजपा के सामने नागौर, जोधपुर और बाड़मेर क्षेत्र है, जहां भाजपा की सीटें कम हैं. ऐसे में पीएम इन क्षेत्रों की सियासी नब्ज भी टटोलेंगे. पीएम की सभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता नजर आएंगे.
एयरपोर्ट का शिलान्यास, आईआईटी का करेंगे लोकर्पण : पीएम गुरुवार को जोधपुर के सिविल एयरपोर्ट के टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा जोधपुर आईआईटी जो 15 साल से चल रही है. उसके नए परिसर के निर्माण सहित व अन्य आधारभूत कार्य पूरे हो पर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही एम्स जोधपुर में बनने वाले ट्रामा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल की आधारशिला भी रखेंगे. इसके इतर हेरिटेज ट्रेन को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
इसलिए बनाए गए दो स्टेज : सरकारी कार्यक्रमों के अलावा पीएम राजनीतिक सभा को भी संबोधित करेंगे. ऐसे में रावण का चबूतरा मैदान में दो अलग-अलग स्टेज बनाए गए हैं. एक पर सरकारी लोकार्पण व शिलान्यास किए जाएंगे. इसके बाद मोदी दूसरे मंच पर जाएंगे, जहां से भाजपा की सभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसको लेकर सभा स्थल पर का दौरा भी किया. शेखावत ने बताया कि पीएम कुल 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
केंद्रीय मंत्री शेखावत के घर के बाहर किया प्रदर्शनः वहीं, पीएम मोदी के दौरे से पहले बिश्नोई जाति के लोग केंद्र में आरक्षण की मांग को लेकर लामबंद होते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के घर के बाहर प्रदर्शन किया. बिश्नोई आरक्षण समिति के अध्यक्ष और जोधपुर के उप जिला प्रमुख विक्रम सिंह बिश्नोई, महंत शिवदास शास्त्री, संत लालदास के नेतृत्व में यह प्रदर्शन दोपहर से लेकर रात तक चलता रहा. रात में करीब 9 बजे पुलिस प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर एयरपोर्ट थाने ले गई, जहां से देर रात उन्हें छोड़ दिया गया. इससे पहले शाम को केंद्रीय मंत्री के उनसे वार्ता करने के लिए नहीं आने पर युवाओं ने सदबुद्धि यज्ञ किया. वहीं, पीएम मोदी के दौरे लेकर रखी गई प्रेसवार्ता में जब केंद्रीय मंत्री शेखावत से बिश्नोई समाज के प्रदर्शन के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही. वहीं, रात में करीब 9 बजे पुलिस प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर एयरपोर्ट थाने ले जाया गया, जहां से देर रात पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. बता दें कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सीकर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जाटों को केंद्र में ओबीसी का आरक्षण देने की घोषणा की थी. बिश्नोई समाज को भी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस बार उनके लिए ऐसी घोषणा कर सकते हैं, इसके चलते प्रदर्शन किया गया. फिलहाल बिश्नोई जाति को प्रदेश में ओबीसी वर्ग में आरक्षण मिलता है.