भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र के बागोरिया ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागोरिया के खेल मैदान में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ विकास अधिकारी प्रदीप कुमार धनदे और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगाकर किया.
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी रामजीवन देवड़ा ने बताया कि वन महोत्सव के तहत गांव के युवाओं के लिए ट्रैक सूट खेल मैदान बनाने के दरमियान 51 विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे लगाए गए है.
वहीं, विकास अधिकारी प्रदीप कुमार धनदे ने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधे लगाना हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य है. वर्तमान युग पर्यावरण सरंक्षण के नाम का युग है. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने पौधरोपण करते हुए हर व्यक्ति को अपने जीवन में 2 पौधे लगाकर उन्हें अपने बच्चों की तरह पनपाने का संकल्प दिलाया.
पढ़ेंः जनता सेना ने गुलाबचंद कटारिया को भेजा लीगल नोटिस, माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
पौधे ही धरती के असली श्रंगार है. ऐसे में बागोरिया गांव के लिए यह एक अनूठी पहल होगी. इस दौरान मनरेगा सहायक अभियंता गिरिराज किशोर नागला, प्रधानाचार्य पुखराज प्रजापत, कनिष्ठ अभियंता सपना चौधरी, धर्मेन्द्र पुनिया सहित कई लोग मौजूद थे.