लोहावट (जोधपुर). फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई ने रविवार को लोहावट कस्बे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार को असंवेदनशील और अमानवीय बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे आने वाले पंचायती राज चुनावों में जनता कांग्रेस को फिर लोकसभा चुनावों की तरह ही नकार देगी. किसानों और युवाओं को लॉलीपॉप देकर सत्ता में आई सरकार आज दो साल बाद भी कोई नई योजना का लाभ जनता को नहीं दे पाई है. उन्होंने कहा कि जो योजना भाजपा की सरकार ने अपने कार्यकाल में शुरू की थी, सिर्फ उन्हीं पर नाम पट्टिका लगाकर मौजूदा सरकार उद्घाटन कर रही है.
उन्होंने कहा कि यह सरकार अपनी बाल्य अवस्था में ही बीमार हो चुकी है और अब पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी. किसानों के साथ तो सबसे बड़ा धोखा किया गया है. किसानों से पांच साल तक बिजली दरें नहीं बढाने का वादा किया गया था, लेकिन अब दरों के साथ साथ भाजपा सरकार द्वारा 833 रुपए दिए जाते थे, वह भी बन्द कर दिए गए हैं. राज्य का हर वर्ग इस निक्कमी सरकार से महज दो साल में तंग आ चूका है. उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिक हिताधिकार कार्ड बनाने ही बन्द कर दी है. कॉपरेटिव बैंकों में किसानों को 10 लाख का जो बीमा क्लेम भाजपा सरकार दे रही थी, उसे भी इस सरकार ने बन्द कर दिया है.
यह भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में सेंध लगाने से चूका
उन्होंने कहा कि देवी अन्नपूर्णा के नाम पर भाजपा सरकार ने गरीब लोगों को नाम मात्र के पैसे में खाना खिलाने की योजना शुरू की थी, जिसको इस सरकार ने बन्द कर अब एक परिवार की महिला के नाम पर वापस शुरू किया है. कांग्रेस के लिए एक परिवार ही ईश्वर है. मुख्यमंत्री के गृह जिले में कानून व्यवस्था की हालत बदतर होती जा रही है. जिले में रेप से लेकर सरेआम हत्या जैसे अपराध तो अब आम घटना बन चुकी है. जनता अब इससे त्रस्त होकर आगामी पंचायती राज चुनावों में कांग्रेस को जोर का झटका देने वाली है.