बिलाड़ा (जोधपुर). देश में कोरोना की दस्तक के बाद सरकार और जरुरतमंदों के सहयोग के लिए कोरोना वारियर्स दिन-रात काम कर कोरोना से जंग लड़ रहे है. इसी बीच क्षेत्र के बाला पीईईओ क्षेत्र के समस्त स्टाफ द्वारा गांव के 25 जरुरतमंद परिवारों को भोजन सामग्री के पैकेट उपलब्ध करवाया है.
पीईईओ बाला ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि देश के इस संकट में हर देशवासी अपना सर्वोच्च योगदान देकर संकट की इस घड़ी से देश को बचाने में जुटे हुऐ है. इस संकट की घड़ी में हर कोई जितना हो रहा है, सहयोग कर रहा है. इसी कड़ी में रविवार को बाला पीईईओ क्षेत्र के शिक्षकगणों ने नविनतम पहल करते हुए गांव के 25 जरुरतमंद परिवार को राहत सामग्री पहुंचाने का बिड़ा उठाया.
प्रत्येक परिवार को 10 किलो आटा और अन्य खाद्य सामग्री का किट उपलब्ध करवा, इस पुण्य के कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया. समाजसेवा के इस कार्य के लिए पीईईओं ओमप्रकाश चौहान समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त कर सराहना की.
इस मौके पर शिक्षक ओमप्रकाश, कमल किशोर वैष्णव, सम्पतसिंह विश्नोई, निम्बाराम, बीएलओ जगराम विश्नोई, श्यामलाल, पुखराज नैण, नेमाराम, हुकमचंद मीणा, पुखराज, मालाराम विश्नोई, जस्साराम, राजेंद्र सिंह, जगदीश सीरवी, सुन्दरलाल, सहित सम्पूर्ण पीईईओ क्षेत्र बाला का स्टाफगण मौजुद थे.