ETV Bharat / state

जोधपुर: सोशल मीडिया पर झूठी व भ्रामक पोस्ट वायरल करने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 7:14 PM IST

सोशल मीडिया फेसबुक पर कोरोना वायरस के संबंध में झूठी व भ्रामक पोस्ट वायरल करने वाले एक युवक को भोजासर पुलिस की ओर से त्वरित गति से दस्तयाब किया गया. साथ ही शांति भंग आरोप में गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उसे कार्यपालक मजिस्ट्रेट, बाप के समक्ष पेश कर पाबन्द किया गया.

कोरोना वायरस के सम्बन्ध में झूठी खबर, कोरोना वायरस, एक गिरफ्तार, जोधपुर न्यूज
भ्रामक पोस्ट वायरल करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

फलोदी (जोधपुर). जिले की भोजासर पुलिस ने सोशल मीडिया पर झूठी व भ्रामक पोस्ट वायरल करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे कार्यपालक मजिस्ट्रेट बाप के समक्ष पेश किया गया. बता दें कि मजिस्ट्रेट की ओर से जसदेव को पाबन्द किया गया.

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 14 अप्रैल को पुलिस थाना भोजासर थानाधिकारी डाॅ. मनोहर बिश्नोई को वाट्सएप पर सूचना मिली कि जसदेव सोनी निवासी चाडी नामक फेसबुक प्रोफाइल वाले व्यक्ति ने अपनी फेसबुक वाॅल पर एक पोस्ट अपडेट की है. जिसमें लिखा है कि ’’आऊ में मिले दो पॉजिटिव कोरोना’’.

सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और नायब तहसीलदार आऊ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आऊ से डाक्टर्स, नर्सेज व कस्बा आऊ में ड्यूटी पर लगे पुलिस स्टाफ बीट से जानकारी ली. जिस पर फेसबुक पर पोस्ट की गई उक्त सूचना झूठी व भ्रामक निकली. इसके बाद भोजासर पुलिस ने फेसबुक यूजर व वायरल पोस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की. जिसपर पता चला की वायरल पोस्ट जसदेव सोनी निवासी चाडी द्वारा अपनी फेसबुक वाॅल से अपडेट की गई थी.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

जिसपर पुलिस चौकी चाडी प्रभारी धनसिंह द्वारा तुरंत जसदेव से फेसबुक पर वायरल की गई, झूठी व भ्रामक पोस्ट के बारें में पूछताछ की गई. जिसपर जसदेव ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और अपने फोन से किसी और द्वारा पोस्ट वायरल करने के संबंध में ना नुकुर करते हुए अटकले करने लगा. साथ ही बताया कि उसके फेसबुक पर कोरोना के संबंध में की गई पोस्ट अब उसने डिलीट कर दी है.

यह भी पढ़ें- Special: लॉकडाउन के दौरान राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, अब तक 1.25 करोड़ का वसूला राजस्वब

जिस पर भोजासर पुलिस ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के सम्बन्ध में हल्का क्षेत्र में शांति का वातावरण बना रहे, आमजन में कोई झूठी अफवाह नहीं फैले और जनता भयमुक्त होकर सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन की पालना करें, इसके लिए जसदेव सोनी को तुरन्त गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे कार्यपालक मजिस्ट्रेट बाप के समक्ष पेश किया. जहां मजिस्ट्रेट ने जसदेव को पाबंद किया गया.

फलोदी (जोधपुर). जिले की भोजासर पुलिस ने सोशल मीडिया पर झूठी व भ्रामक पोस्ट वायरल करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे कार्यपालक मजिस्ट्रेट बाप के समक्ष पेश किया गया. बता दें कि मजिस्ट्रेट की ओर से जसदेव को पाबन्द किया गया.

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 14 अप्रैल को पुलिस थाना भोजासर थानाधिकारी डाॅ. मनोहर बिश्नोई को वाट्सएप पर सूचना मिली कि जसदेव सोनी निवासी चाडी नामक फेसबुक प्रोफाइल वाले व्यक्ति ने अपनी फेसबुक वाॅल पर एक पोस्ट अपडेट की है. जिसमें लिखा है कि ’’आऊ में मिले दो पॉजिटिव कोरोना’’.

सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और नायब तहसीलदार आऊ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आऊ से डाक्टर्स, नर्सेज व कस्बा आऊ में ड्यूटी पर लगे पुलिस स्टाफ बीट से जानकारी ली. जिस पर फेसबुक पर पोस्ट की गई उक्त सूचना झूठी व भ्रामक निकली. इसके बाद भोजासर पुलिस ने फेसबुक यूजर व वायरल पोस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की. जिसपर पता चला की वायरल पोस्ट जसदेव सोनी निवासी चाडी द्वारा अपनी फेसबुक वाॅल से अपडेट की गई थी.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

जिसपर पुलिस चौकी चाडी प्रभारी धनसिंह द्वारा तुरंत जसदेव से फेसबुक पर वायरल की गई, झूठी व भ्रामक पोस्ट के बारें में पूछताछ की गई. जिसपर जसदेव ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और अपने फोन से किसी और द्वारा पोस्ट वायरल करने के संबंध में ना नुकुर करते हुए अटकले करने लगा. साथ ही बताया कि उसके फेसबुक पर कोरोना के संबंध में की गई पोस्ट अब उसने डिलीट कर दी है.

यह भी पढ़ें- Special: लॉकडाउन के दौरान राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, अब तक 1.25 करोड़ का वसूला राजस्वब

जिस पर भोजासर पुलिस ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के सम्बन्ध में हल्का क्षेत्र में शांति का वातावरण बना रहे, आमजन में कोई झूठी अफवाह नहीं फैले और जनता भयमुक्त होकर सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन की पालना करें, इसके लिए जसदेव सोनी को तुरन्त गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे कार्यपालक मजिस्ट्रेट बाप के समक्ष पेश किया. जहां मजिस्ट्रेट ने जसदेव को पाबंद किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.