भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के बासनी हरिसिंह गांव में एक व्यक्ति की अत्यधिक शराब सेवन के बाद मौत होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर आसोप पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
आसोप थानाधिकारी मगाराम के अनुसार बेड़ों की ढाणी गजसिंहपुरा निवासी मुकेश पुत्र रेवतराम ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार की शाम करीब बासनी हरिसिंह निवासी बजरंग पुत्र कचराराम मेघवाल ने उसे फोन पर बताया कि उसके पिता ने ज्यादा शराब पी ली है. इसलिए वह उन्हें अपने घर पर ही सुला देगा. लेकिन शनिवार सुबह बजरंग ने वापस फोन करके उसके भाई को बताया कि उसके पिताजी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है और बोल नहीं रहे हैं. जिसपर दोनों भाई गांव के ही लालाराम को साथ लेकर बासनी हरिसिंह पहुंचे.
पढ़ेंः सीकरः संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया सुसराल पक्ष पर हत्या का आरोप
जिसके बाद बेटे ने अपने पिता को मृत अवस्था में खाट पर पड़ा पाया. घटना की सूचना मिलने पर आसोप थानाधिकारी मगाराम पुलिस टीम के साथ बासनी हरिसिंह पहुंचे और मौका मुआयना किया. इसके साथ ही पुलिस वृत्ताधिकारी धर्मेंद्र डूकिया ने भी वहां पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान जोधपुर से आई एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. बाद में मृतक के शव को भोपालगढ़ के राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.