ETV Bharat / state

Holi in Jodhpur : चांदी की पिचकारी से खेलें होली, ये है शहर का नया ट्रेंड

धार्मिक कार्यक्रमों में चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है. ऐसे में अब जोधपुर में होली (Silver Set for Holi) पर भी चांदी की पिचकारी, बाल्टी खरीदी जा रही है. पढ़िए ये रिपोर्ट...

Silver Holi in Jodhpur
चांदी की पिचकारी से होली
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 5:21 PM IST

चांदी की पिचकारी-बाल्टी से खेलें होली

जोधपुर. दिवाली के साथ अब होली पर भी सोना-चांदी खरीदने का ट्रेंड शुरू हो गया है. इसी को देखते हुए जोधपुर के ज्वेलर दीपक सोनी ने 5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक की चांदी की बाल्टी और पिचकारी का पूरा सेट बनाया है. कुछ लोग इसे निवेश के रूप में तो कुछ शौक के तौर पर खरीद रहे हैं.

निवेश और शौक दोनों पूरे : ज्वेलर दीपक बताते हैं कि हम हर त्योहार पर कुछ नया करते हैं. इस बार हमने होली के लिए नए आइटम बनाए हैं, जिसे लोगों ने काफी सराहा भी है. दीपक का कहना है कि चांदी से बने आइटम पूरी तरह से शुद्ध हैं. जोधपुर में त्योहार पर खरीदारी करने का प्रचलन पुराना है. पहले दीपावली, आखातीज और अन्य त्योहार पर लोग खरीदारी करते थे, लेकिन अब होली पर भी उपहार देने का चलन शुरू हुआ है. वर्तमान में दस ग्राम चांदी 700 रुपए की आती है. ऐसे में चांदी से बने पिचकारी, बाल्टी और गुलाल के लिए कटोरी और थाली का पूरा सेट उपहार में देने के लिए लोग खरीद रहे हैं. जबकि पहले सिर्फ चांदी का सिक्का ही ऑप्शन था.

पढ़ें. Holi Festival 2023: भीलवाड़ा के हरणी गांव में नहीं जलाई जाती होलिका, जानिए वजह

सगाई-शादी में भी डिमांड : दीपक बताते हैं कि इन दिनों शादी और सगाई का सीजन चल रहा है. होली पर दोनों परिवारों की ओर से उपहार दिए जाते हैं. इसमें सोने-चांदी के आइटम भी होते हैं. हमने चांदी की पिचकारी और बाल्टी बनाई है, इसकी काफी डिमांड है. कुछ लोगों ने ऑर्डर देकर अपने हिसाब से 100 ग्राम से डेढ़ सौ ग्राम तक के सेट भी बनवाए हैं.

मिठाई और चांदी के पटाखे भी बनते हैं : जोधपुर में ज्वेलर्स दिवाली पर गिफ्ट देने के लिए चांदी के कलरफुल पटाखे बनाते हैं, जो काफी लोकप्रिय भी हो चुके हैं. इस बार चांदी की पिचकारी भी बाजार में आ गई है. इसके अलावा मिठाइयों के लिए प्रसिद्ध जोधपुर में दिवाली पर मिठाई के पटाखे भी बनाए जाते हैं.

चांदी की पिचकारी-बाल्टी से खेलें होली

जोधपुर. दिवाली के साथ अब होली पर भी सोना-चांदी खरीदने का ट्रेंड शुरू हो गया है. इसी को देखते हुए जोधपुर के ज्वेलर दीपक सोनी ने 5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक की चांदी की बाल्टी और पिचकारी का पूरा सेट बनाया है. कुछ लोग इसे निवेश के रूप में तो कुछ शौक के तौर पर खरीद रहे हैं.

निवेश और शौक दोनों पूरे : ज्वेलर दीपक बताते हैं कि हम हर त्योहार पर कुछ नया करते हैं. इस बार हमने होली के लिए नए आइटम बनाए हैं, जिसे लोगों ने काफी सराहा भी है. दीपक का कहना है कि चांदी से बने आइटम पूरी तरह से शुद्ध हैं. जोधपुर में त्योहार पर खरीदारी करने का प्रचलन पुराना है. पहले दीपावली, आखातीज और अन्य त्योहार पर लोग खरीदारी करते थे, लेकिन अब होली पर भी उपहार देने का चलन शुरू हुआ है. वर्तमान में दस ग्राम चांदी 700 रुपए की आती है. ऐसे में चांदी से बने पिचकारी, बाल्टी और गुलाल के लिए कटोरी और थाली का पूरा सेट उपहार में देने के लिए लोग खरीद रहे हैं. जबकि पहले सिर्फ चांदी का सिक्का ही ऑप्शन था.

पढ़ें. Holi Festival 2023: भीलवाड़ा के हरणी गांव में नहीं जलाई जाती होलिका, जानिए वजह

सगाई-शादी में भी डिमांड : दीपक बताते हैं कि इन दिनों शादी और सगाई का सीजन चल रहा है. होली पर दोनों परिवारों की ओर से उपहार दिए जाते हैं. इसमें सोने-चांदी के आइटम भी होते हैं. हमने चांदी की पिचकारी और बाल्टी बनाई है, इसकी काफी डिमांड है. कुछ लोगों ने ऑर्डर देकर अपने हिसाब से 100 ग्राम से डेढ़ सौ ग्राम तक के सेट भी बनवाए हैं.

मिठाई और चांदी के पटाखे भी बनते हैं : जोधपुर में ज्वेलर्स दिवाली पर गिफ्ट देने के लिए चांदी के कलरफुल पटाखे बनाते हैं, जो काफी लोकप्रिय भी हो चुके हैं. इस बार चांदी की पिचकारी भी बाजार में आ गई है. इसके अलावा मिठाइयों के लिए प्रसिद्ध जोधपुर में दिवाली पर मिठाई के पटाखे भी बनाए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.