जोधपुर. शहर में पेट्रोल, घरेलू गैस के बढ़ते दाम और महंगाई के विरोध में सोमवार को उपभोक्ता कांग्रेस की ओर से जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही ज्ञापन भी दिया गया. उपभोक्ता कांग्रेस की ओर से सोमवार को जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सरकार महंगाई को नियंत्रण करने में विफल रही है.
जिसके कारण महंगाई की मार आमजन को उठानी पड़ रही है. हाल ही में सरकार ने नववर्ष पर पेट्रोल पर 4 पैसे और गैस के दामों में 19 रुपए गैर सब्सिडी बढ़ा दी. जिससे पहले से ही महंगाई से परेशान आम आदमी की परेशानी और बढ़ गई है. महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर सरकार ने आमजन के साथ कुठाराघात किया है.
पढ़ें- चिकित्सा मंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं है: सतीश पूनिया
उपभोक्ता कांग्रेस ने जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हाल में बढ़ाई गई पेट्रोल, गैस की दरें वापस लेने की मांग की है. साथ ही बताया कि महंगाई बढ़ने से निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों को भारी नुकसान हो रहा है. साथ ही उनका बजट गड़बड़ाने लगा है. जिसके चलते आमजन परेशान है. उपभोक्ता कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से पेट्रोल और गैस की बढ़ाई गई दर वापस कम करने की मांग की.