बिलाड़ा (जोधपुर). जिले में बिलाड़ा क्षेत्र के भावी गांव में असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने से ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे हैं. भावी गांव के सैकड़ों ग्रामीण ने बुधवार को उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक, वृताधिकारी हेमंत नोगिया और थानाधिकारी मनिष देव को ज्ञापन सौंपकर गांव में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने की मांग की है.
बिलाड़ा पंहुचे भावी के सैकड़ों ग्रामवासियों ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि गांव के शिव मंदिर से करीब एक महीने पहले अज्ञात चोर दान पात्र को तोड़कर पैसे चुराकर ले गए थे. जिसका मामला बिलाड़ा पुलिस थाने में दर्ज कराया गया था. लेकिन, घटना के एक महीने बाद भी पुलिस चोरी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है. वहीं, मंदिर में हुई चोरी के बाद चोर गांव में बाइक चोरी समेत करीब आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः जोधपुर में मेयर के लिए जोड़-तोड़, दक्षिण में बीजेपी की इंद्रा तो उत्तर में कांग्रेस की मेहराज महापौर की दावेदार
इसके अलावा ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कुछ असामाजिक तत्व रात के अंधेरे में अवैध शराब और स्मैक की बिक्री कर रहे हैं. जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है. साथ ही गांव में शराब ठेके पर देर रात तक शराब की बिक्री होने से असमाजिक तत्व शराब के नशे में रातभर गांव में घुमते रहते हैं. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.
बता दें कि, भावी गांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के कारण अज्ञात चोर घटना को अंजाम दे कर भूमिगत हो जाते हैं. ग्रामीणों ने पुलिस उप अधीक्षक से गांव में पुलिस की रात्री गश्त बढ़ाने की मांग की है.