भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ उपखंड प्रशासन ने जनवरी में एक रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाए था. इस रास्ते पर फिर से कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
अरटिया खुर्द गांव से मालियों की ढाणी तक के कटाणी रास्ते पर पड़ोसी खातेदारों ने अतिक्रमण कर लिया था. जिसे क्षेत्रीय तहसील प्रशासन ने पिछले जनवरी महीने में अतिक्रमण मुक्त करवाकर था लेकिन रास्ते को फिर से बंद कर दिया गया है. स्थानीय ग्रामीण सुरेश माली ने बताया कि क्षेत्र के अरटिया खुर्द गांव में खसरा नंबर 420 से निकलने वाले गैर मुमकिन रास्ते पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर इस रास्ते को संकरा और पूरी तरह से बाधित कर दिया है. कुछ पड़ोसी खातेदारों ने फिर से कंटीली झाडियां और तारबंदी करके रास्ते को फिर से अवरुद्ध कर दिया है.
यह भी पढ़ें. जोधपुर में शनिवार को हुई जमकर बारिश, सड़कें बनी दरिया
इस वजह से ढाणी के लोगों को फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने फिर से स्थानीय उपखंड और तहसील प्रशासन से अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही शीघ्र ही अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर धरना-प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है.