ETV Bharat / state

जोधपुर: बालेसर में पंचायत चुनाव सम्पन्न, 76.52 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

पंचायती राज के प्रथम चरण के चुनावों में बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों के चुनाव शुक्रवार को शांतीपूर्वक समपन्न हुए.बता दें कि मतदान शुरू होने के बाद दस बजे तक 13.02 प्रतिशत, और 12 बजे तक 33.12 प्रतिशत, तीन बजे तक 62.01 प्रतिशत तक मतदान हुआ.

election complete in balesar,जोधपुर बालेसर में चुनाव सम्पन्न,जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट,बालेसर जोधपुर की खबर
जोधपुर के बालेसर में पंचायत चुनाव सम्पन्न
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 1:06 PM IST

बालेसर (जोधपुर). पंचायती राज के प्रथम चरण के चुनावों में बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों के चुनाव शुक्रवार को शांतीपूर्वक सम्पन्न हो गए. वहीं मतदान की धीमी गती के चलते मतदान शाम तक जारी रहा. बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में से 4 ग्राम पंचायतें पूरी निर्विरोध होने के बाद, 34 ग्राम पंचायत में से पंच और सरपंच पदों के लिए चुनाव शुक्रवार को शांतीपूर्ण तरीके से कराया गया.

जोधपुर के बालेसर में पंचायत चुनाव सम्पन्न

जिसमें सरपंच के 33 पदों के लिए 106 प्रत्याशी मैदान थे.वही पंचायत समिति में कुल 276 वार्ड पंचो में से 196 निर्विरोध निवार्चित हुए.गांवो की सरकार चुनने के लिए गांव के लोग काफी उत्साहित दिखे.वहीं इतनी कड़ाके की ठंण्ड होने के बावजूद लोगो की भीड़ मतदान के लिए उमड़ी रही.

पढ़ें: ज्ञानदेव आहूजा सठिया गए हैं : गोविंद सिंह डोटासरा

बता दें कि ईवीएम और बेलेट की धीमी गती होने के कारण चुनाव प्रक्रिया देर तक चली. वहीं पंचायती राज चुनावों में पहली बार सरपंच पद के लिए ईवीएम मशीन का उपयोग किया गया. वार्ड पंचों के चुनाव बेलेट पेपर से होने के कारण एक-एक मतदाता को दो-दो बार की प्रकिया से गुजरना पड़ा, जिसके कारण मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी बालेसर जूनावास, दुर्गावतां, जाटी भांडू, चारणी भांडू सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की कतारे लगी रहीं.

पढ़ें: बूंदी: केशोरायपाटन पंचायत समिति के निर्वाचित सरपंचों की सूची, यहां देखें

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, चुनाव पर्यवेक्षक लक्षमण सिंह कुड़ी, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघूनाथ गर्ग, पुलिस उपअधीक्षक राजुराम चौधरी, बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, तहसीलदार आईदान पंवार, ओसिया पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार, थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह, पीपाड़ थाना प्रभारी अशोक कुमार इन सभी ने मतदान शुरू होने से लेकर मतदान खत्म होने तक लगातार मॉनिटरिगं कर रहे थे. वहीं बालेसर के मतदान शुरू होने के बाद दस बजे तक 13.02 प्रतिशत और 12 बजे तक 33.12 प्रतिशत और तीन बजे तक 62.01 प्रतिशत तक मतदान हुआ.

बालेसर (जोधपुर). पंचायती राज के प्रथम चरण के चुनावों में बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों के चुनाव शुक्रवार को शांतीपूर्वक सम्पन्न हो गए. वहीं मतदान की धीमी गती के चलते मतदान शाम तक जारी रहा. बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में से 4 ग्राम पंचायतें पूरी निर्विरोध होने के बाद, 34 ग्राम पंचायत में से पंच और सरपंच पदों के लिए चुनाव शुक्रवार को शांतीपूर्ण तरीके से कराया गया.

जोधपुर के बालेसर में पंचायत चुनाव सम्पन्न

जिसमें सरपंच के 33 पदों के लिए 106 प्रत्याशी मैदान थे.वही पंचायत समिति में कुल 276 वार्ड पंचो में से 196 निर्विरोध निवार्चित हुए.गांवो की सरकार चुनने के लिए गांव के लोग काफी उत्साहित दिखे.वहीं इतनी कड़ाके की ठंण्ड होने के बावजूद लोगो की भीड़ मतदान के लिए उमड़ी रही.

पढ़ें: ज्ञानदेव आहूजा सठिया गए हैं : गोविंद सिंह डोटासरा

बता दें कि ईवीएम और बेलेट की धीमी गती होने के कारण चुनाव प्रक्रिया देर तक चली. वहीं पंचायती राज चुनावों में पहली बार सरपंच पद के लिए ईवीएम मशीन का उपयोग किया गया. वार्ड पंचों के चुनाव बेलेट पेपर से होने के कारण एक-एक मतदाता को दो-दो बार की प्रकिया से गुजरना पड़ा, जिसके कारण मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी बालेसर जूनावास, दुर्गावतां, जाटी भांडू, चारणी भांडू सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की कतारे लगी रहीं.

पढ़ें: बूंदी: केशोरायपाटन पंचायत समिति के निर्वाचित सरपंचों की सूची, यहां देखें

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, चुनाव पर्यवेक्षक लक्षमण सिंह कुड़ी, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघूनाथ गर्ग, पुलिस उपअधीक्षक राजुराम चौधरी, बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, तहसीलदार आईदान पंवार, ओसिया पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार, थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह, पीपाड़ थाना प्रभारी अशोक कुमार इन सभी ने मतदान शुरू होने से लेकर मतदान खत्म होने तक लगातार मॉनिटरिगं कर रहे थे. वहीं बालेसर के मतदान शुरू होने के बाद दस बजे तक 13.02 प्रतिशत और 12 बजे तक 33.12 प्रतिशत और तीन बजे तक 62.01 प्रतिशत तक मतदान हुआ.

Intro:बालेसर (जोधपुर)_ पंचायती राज के प्रथम चरण के चुनावों में बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों के चुनाव शुक्रवार को शांतीपूर्वक समपन्न हुऐ। वही मतदान की धीमी गती के चलते मतदान देर शाम तक जारी था।Body:बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में से 04 ग्राम पंचायते पूर्ण निर्विरोध होने के बाद 34 ग्राम पंचायताें में पंच एंव सरपंच पदों के लिए चुनाव शुक्रवार को शांती पूर्ण तरीके से समपन्न हुऐ। जिसमें सरपंच के 33 पदों के लिए 106 प्रत्याशी मैदान में थे। वही पंचायत समिति में कुल 276 वार्ड पंचो में से 196 निर्विरोध निवार्चित हुऐ,76 पर चुनाव हुऐ वही 04 वार्ड रिक्त रहे ।जहां पर चुनाव नही हुऐ।
गांवो की सरकार सुनने के लिए गजब का उत्साह----- गावों की सरकार सुनने के लिए मतदाताओं में इतना उत्साह था की कङाके की ठंड के बावजूद मतदान शुरू होने से पहले ही लगभग सभी मतदान केन्द्रो पर महिलाओं एंव पुरूषो की तीन –तीन चार – चार लाईने लगी गयी थी। काम पर जाने से पहले मतदान करने की परम्परा के चलते सुबह सुबह अधिकाशं महिला पुरूष मतदान करने के लिऐ आये।

ईवीएम एवं बेलेट दोनो की धीमी गती से हुआ मतदान ----- पंचायती राज चुनावों में पहली बार सरपंच पद के लिए ईवीएम मशीने आयी । वही वार्ड पंचो के चुनाव बेलेट पेपर से होने के कारण एक – एक मतदाता को दाेहरी प्रकिया से गुजरने के कारण मतदान समाप्त होने के 05 बजे के बाद भी बालेसर जूनावास,दुर्गावतां, जाटी भांडू, चारणी भांडू सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की कतारे लगी हुई थी।

जिला कलेक्टर, सहित अधिकारी करते रहे मोनिटरिगं----- बालेसर पंचायत समिति में 99 मतदान केन्द्र बनाये गये जिसमें से 23 मतदान केन्द्र क्रिटिकल थे। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, चुनाव पर्यवेक्षक लक्षमणसिंह कुङी,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघूनाथ गर्ग, पुलिस उपअधीक्षक राजुराम चौधरी, बालेसर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा,तहसीलदार आईदान पंवार, ओसिया पुलिस उपअधीक्षक दिनेश कुमार, थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह ,पीपाङ थाना प्रभारी अशोक कुमार मतदान शुरू होने से लेकर लगातार मोनिटरिगं कर रहे थे। कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।

यु बढता गया मतदान का प्रतिशत------ मतदान शुरू होने के बाद कङाके की ठंड में भी प्रात दस बजे 13.02 प्रतिशत,12 बजे 33.12 प्रतिशत,तीन बजे 62.01 प्रतिशत मतदान रहा ।

ये ग्राम पचंायते हुई निर्विरोध ------ ग्राम पंचायत कुई इंदा,जलंधरनगर,उटाम्बर,दूधाबेरा में वार्ड पंच सहित सम्पूर्ण चारों ग्राम पंचायतें निर्विरोध निवार्चित हुई । वही कुई जोधा में सरपंच एंव तीन वार्ड पंच निर्विरोध हुऐ जबकी दो वार्डो में चुनाव हुऐं।

शादी करने के बाद मतदान करने पहुंचे--- ग्राम पंचायत चिङवाई, बालेसर दुर्गावतां, गाजनावास में दुल्हे मतदान करने के लिए पहुंचे । वही कई ग्राम पंचायतों में बुढे बुर्जगों,दिव्यांगो को व्हील चेयर, एंव कंधो पर उठाकर मतदान करने के लिए उनके परिजन लेकर आये।Conclusion:वाक थ्रू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.