जोधपुर. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की प्रदेश में विधानसभा चुनाव में क्या भूमिका रहेगी, अभी यह स्पष्ट नहीं है. लगातार इसके कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद वसुंधरा राजे के समर्थकों का उत्साह कम नहीं हो रहा है. जोधपुर में मंगलवार को राजे के समर्थकों ने सोजती गेट स्थित गणेश मंदिर से पाल बालाजी मंदिर तक पदयात्रा निकाली. इस दौरान समर्थकों ने राजे के मुख्यमंत्री बनने की प्रार्थना की.
जुगल पंवार की अगवाई में निकाली गई इस यात्रा में समर्थकों की संख्या ज्यादा नहीं थी, लेकिन उत्साह में बरकरार था. समर्थकों का कहना है कि प्रदेश भाजपा में वसुंधरा राजे ही एक सशक्त नेतृत्व प्रदान कर सकती है. उनके नेतृत्व ने भाजपा की सरकार बनेगी.
नहीं जुटे बड़े नेता: जोधपुर में वसुंधरा राजे के समर्थकों की संख्या काफी बड़ी है. दो बार मुख्यमंत्री रहने के दौरान राजे ने अपने कार्यकाल के समय जोधपुर के कई बड़े नेताओं को राजनीतिक नियुक्तियों से उपकृत भी किया था. लेकिन इस पदयात्रा से सभी ने दूरी बनाए रखी. ऐसे में माना जा रहा है कि राजे समर्थक बड़े नेता अभी संगठन से बैर नहीं लेना चाहते हैं. इसलिए कोई भी इस यात्रा में शामिल नहीं हुआ.
मोदी ने दिया संदेश, कमल का फूल ही सब कुछ: सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा के राज्य स्तरीय समापन सभा को संबोधित करते हुए नेताओं को साफ संदेश दिया था कि किसी का चेहरा चुनाव में आगे नहीं होगा. सिर्फ कमल का फूल ही हमारा चेहरा होगा. इस संदेश ने साफ कर दिया कि प्रदेश में किसी भी नेता को चुनाव में प्रोजेक्ट नहीं किया जाएगा. लेकिन इसके बावजूद राजे समर्थक सक्रिय है.