ETV Bharat / state

ओसियां : पुलिस का सराहनीय कार्य, रसोईकर्मी की बिटिया की शादी में भरा सवा लाख रुपए का मायरा - police commendable steps

जोधपुर के ओसियां और मतोड़ा पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों और सीएलजी सदस्यों ने आपसी सहयोग से सवा लाख रुपए की राशि, आभूषण और कपड़े इकट्ठा किए. उन्होंने थाने में कार्यरत रसोईकर्मी देवाराम सैन की पुत्री के विवाह के दौरान मायरा भरा. खाकी के इस सराहनीय कार्य की ओसियां क्षेत्र सहित पूरे जिले भर में प्रशंसा हो रही है.

ओसियां पुलिस खबर, Osian news, Matoda police news
ओसियां और मतोड़ा पुलिस
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 2:31 PM IST

ओसियां (जोधपुर). वैसे तो खाकी आए दिन अपने कारनामों की वजह से चर्चा में रहती है. लेकिन कई बार खाकी अपने अच्छे कामों कि वजह से जनता का दिल भी जीत लेती है. ऐसा ही एक दिल जीतने वाला कार्य जिले की ओसियां और मतोड़ा पुलिस ने किया है. थाने के पुलिसकर्मियों ने आपसी सहयोग से सवा लाख रूपए की राशि, आभूषण और कपड़े एकत्रित कर, थाने में कार्यरत रसोईकर्मी देवाराम सैन कि पुत्री के विवाह के दौरान मायरा भरा.

ओसियां और मतोड़ा पुलिस का सराहनीय कदम

दरअसल ओसियां थाने में महज 5000 रुपए महीने पर काम करने वाला रसोईकर्मी देवाराम सैन मूलतः जाखण गांव का निवासी है. जो झोपड़ पट्टी में रहकर अपना जीवन यापन करता है. कुछ दिन पहले सैन ने ओसियां थानाधिकारी और थाना सटॉफ को अपने बेटे और बेटी के विवाह कार्यक्रम का निमंत्रण दिया. जिसके बाद थाने में कार्यरत थानाधिकारी बाबूराम डेलू और थाने के पूरे स्टाफ ने देवाराम सैन की पुत्री की शादी में मायरा भरने का निर्णय लिया.

विवाह समारोह के दौरान देवाराम की पुत्री को थानेदार ने अपनी पुत्री मानते हुए, पहले तो उसका सवा लाख का मायरा भरा. इसके बाद सभी परिजनों को कपड़े और गहने भी भेंट किए. शाम के समय जब बारात द्वार पर पहुंची, तो पुलिस कर्मियों ने बारातियों का भी परंपरागत तरीके स्वागत और सेवाएं किया. वहीं मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणियां ने इस दौरान 21 हजार रूपए की सहयोग राशि भी प्रदान की. यह सब देखकर देवाराम खुशी से भावुक हो गए.

पढ़ें: यहां जानें विधानसभा सत्र में आज क्या होगा खास....

सामाजिक सरोकार कि इस पहल में ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू, एएसआई मोहनराम गवाला, जयमलराम विश्नोई, रामस्वरूप, हैड कांस्टेबल नरपतदान, देवीसिंह, पूनाराम, बाबू खां, पूनमचंद, कांस्टेबल वीरमाराम, धर्माराम, बचनाराम, धन्नाराम, भाकरराम, मंजू पटेल, रामी और मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणियां, एएसआई चुतरसिंह राजपुरोहित, लालाराम, जयपाल ने मायरा भरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने ओसियां और मतोड़ा थाने के पुलिसकर्मियों कि इस पहल कि प्रशंसा की.

ओसियां (जोधपुर). वैसे तो खाकी आए दिन अपने कारनामों की वजह से चर्चा में रहती है. लेकिन कई बार खाकी अपने अच्छे कामों कि वजह से जनता का दिल भी जीत लेती है. ऐसा ही एक दिल जीतने वाला कार्य जिले की ओसियां और मतोड़ा पुलिस ने किया है. थाने के पुलिसकर्मियों ने आपसी सहयोग से सवा लाख रूपए की राशि, आभूषण और कपड़े एकत्रित कर, थाने में कार्यरत रसोईकर्मी देवाराम सैन कि पुत्री के विवाह के दौरान मायरा भरा.

ओसियां और मतोड़ा पुलिस का सराहनीय कदम

दरअसल ओसियां थाने में महज 5000 रुपए महीने पर काम करने वाला रसोईकर्मी देवाराम सैन मूलतः जाखण गांव का निवासी है. जो झोपड़ पट्टी में रहकर अपना जीवन यापन करता है. कुछ दिन पहले सैन ने ओसियां थानाधिकारी और थाना सटॉफ को अपने बेटे और बेटी के विवाह कार्यक्रम का निमंत्रण दिया. जिसके बाद थाने में कार्यरत थानाधिकारी बाबूराम डेलू और थाने के पूरे स्टाफ ने देवाराम सैन की पुत्री की शादी में मायरा भरने का निर्णय लिया.

विवाह समारोह के दौरान देवाराम की पुत्री को थानेदार ने अपनी पुत्री मानते हुए, पहले तो उसका सवा लाख का मायरा भरा. इसके बाद सभी परिजनों को कपड़े और गहने भी भेंट किए. शाम के समय जब बारात द्वार पर पहुंची, तो पुलिस कर्मियों ने बारातियों का भी परंपरागत तरीके स्वागत और सेवाएं किया. वहीं मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणियां ने इस दौरान 21 हजार रूपए की सहयोग राशि भी प्रदान की. यह सब देखकर देवाराम खुशी से भावुक हो गए.

पढ़ें: यहां जानें विधानसभा सत्र में आज क्या होगा खास....

सामाजिक सरोकार कि इस पहल में ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू, एएसआई मोहनराम गवाला, जयमलराम विश्नोई, रामस्वरूप, हैड कांस्टेबल नरपतदान, देवीसिंह, पूनाराम, बाबू खां, पूनमचंद, कांस्टेबल वीरमाराम, धर्माराम, बचनाराम, धन्नाराम, भाकरराम, मंजू पटेल, रामी और मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणियां, एएसआई चुतरसिंह राजपुरोहित, लालाराम, जयपाल ने मायरा भरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने ओसियां और मतोड़ा थाने के पुलिसकर्मियों कि इस पहल कि प्रशंसा की.

Intro:ईटीवी भारत न्यूज @ ओसियां
जोधपुर, राजस्थान।

स्पेशल रिपोर्ट

हेडिंग : ओसियांं पुलिस ने सामाजिक सरोकार कि पहल करते हुये रसोईकर्मी कि पुत्री के शादी में मायरा भर दिया भाईचारे का संदेश।

जोधपुर के ओसियां व मतोड़ा पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों व सीएलजी सदस्यों ने आपसी सहयोग से सवा लाख रूपये कि राशि,आभूषण व कपड़े एकत्रित कर थाने में कार्यरत रसोईकर्मी देवाराम सैन कि पुुत्री के विवाह केे दौरान मायरा भर सामााजिक सरोकार कि अनुठी मिशाल पेश। खाकी के इस सराहनीय कार्य कि ओसियां क्षेत्र सहित पूरे जिलेभर में हर जगह हो रही है प्रशंसा।
Body:ओसियां , (जोधपुर) : वैसे तो खाकी आए दिन अपने कारनामों की वजह से चर्चा में रहती है लेकिन कई बार खाकी अपने अच्छे कामों कि वजह से जनता का दिल भी जीत लेती है।जी हां ऐसा ही एक बार फिर से दिल को जीत लेने वाला काम किया है जोधपुर जिले के ओसियां पुलिस थाना के थानाधिकारी व स्टॉफ ने,इसकी वजह से क्षेत्र सहित पूरे जिलेभर में खाकी कि वाहवाही हो रही है।
दरअसल ओसियां थाने में महज 5000 रुपये महीने पर काम करने वाला रसोईकर्मी देवाराम सैन मूलतः जाखण गांव का निवासी है,जो झोपड़ पट्टी में रहकर अपना जीवन व्यापन करता है।इनके परिवार कि आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है,कुछ दिन पहले सैन ने ओसियां थानाधिकारी व थाना सटॉफ को अपने पुत्र -पुत्री के विवाह कार्यक्रम का निमंत्रण दिया,जिस पर ओसियां थाने के पुलिसकर्मियों ने अनोखी पहल के साथ धर्म के रिति रिवाज निभाए। थाने में कार्यरत थानाधिकारी बाबूराम डेलू ओर थाने के पूरे स्टाफ ने थाने में काम करने वाले रसोईकर्मी देवाराम सैन की पुत्री की शादी में मायरा भरने का निर्णय किया,जिस पर पुलिसकर्मियों व सीएलजी सदस्यों ने आपसी सहयोग से सवा लाख रूपये एकत्रित कर मायरा भर एक अनोखा धर्म निभाते हुए मानवता का परिचय दिया है।शादी समारोह में पुलिसकर्मियों को देखकर एक बार तो हर कोई सन्न रह गया,बाद में ग्रामीणों को पता चला कि पुलिस मायरा भरने आई है,तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Conclusion:पुलिस ने किया बारातियों का स्वागत :

बता दें कि थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में थाने का स्टॉफ सुबह से ही देवाराम के घर पहुंचकर शादी समारोह कि व्यवस्थाओं में जुट गए, इस दौरान देवाराम की पुत्री को थानेदार ने अपनी पुत्री मानते हुए पहले तो उसका सवा लाख का मायरा भर भाईचारे का एक नया संदेश दिया,इसके बाद सभी परिजनों को कपड़े ओर गहने भी भेंट किए।फिर शाम के समय जब बारात द्वार पर पहुंची तो पुलिस कर्मियों ने बारातियों का भी उस तरीके से स्वागत और सेवाएं की। इस अनोखी पहल को देखकर हर कोई अचंभित रह गए ओर बारात में आए सभी मेहमानों ने पुलिसकर्मियों की इस पहल की जमकर तारीफ की। वही मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणियां ने देवाराम कि पुत्री के विवाह पर 21 हजार रूपये का सहयोग राशि प्रदान की। यह सब देखकर खुशी के मारे रसाईया सैन भावुक हो गया।

सामाजिक सरोकार में इनका रहा प्रमुख सहयोग :

सामाजिक सरोकार कि इस पहल में ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू,एएसआई मोहनराम गवाला, जयमलराम विश्नोई,रामस्वरूप ,हैड कांस्टेबल नरपतदान,देवीसिंह, पूनाराम,बाबू खां,पूनमचंद, कांस्टेबल वीरमाराम,धर्माराम, बचनाराम,धन्नाराम,भाकरराम,मंजू पटेल,रामी एंव मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणियां,एएसआई चुतरसिंह राजपुरोहित,लालाराम ,जयपाल ने मायरा भरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।वही जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने ओसियां व मतोड़ा थाने के पुलिसकर्मियों कि इस पहल कि प्रशंसा की।

विजुअल : 1.पुलिसकर्मियों द्बारा मायरा भरते हुये का विडियो।
2.फोटो : मायरा रस्म के।
3.बाइट : बाबूराम डेलू , थानाधिकारी ( ओसियां )।

ईटीवी भारत के लिये जोधपुर के ओसियां से जगदीश विश्नोई कि खास रिपोर्ट।

सर न्यूज के विजुअल में एंकर से वोईस ओवर जरूर करवाना जी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.