जोधपुर. जिले में 1 से 10 जुलाई, 2019 तक आर्मी भर्ती रैली की आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं. यह भर्ती राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय में की जाएगी. जिला कलेक्टर प्रकाश राजुरोहित की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आर्मी भर्ती रैली के डाइरेक्टर कर्नल कुलदीपसिंह ने भर्ती संबंधी व्यवस्थाओं को जिला प्रशासन के साथ अंतिम स्वरूप प्रदान करने के लिए विस्तार से चर्चा की.
इस दौरान कर्नल कुलदीप सिंह ने बताया कि इस भर्ती के लिए 34190 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, 1 जुलाई से 7 जुलाई तक दौड़ होगी. उन्होंने कहा कि जो भी अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं, वह इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर जाकर भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वेबसाइट पर दिए गए दस्तावेजों के अनुरूप ही अभ्यर्थियों को एफिडेविट तैयार करवाना है. साथ ही उन्होंने कहा कि आर्मी की भर्ती विशुद्ध रूप से अभ्यर्थी के खुद के प्रयास और मेहनत से ही होती है, कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के प्रलोभन के झांसे में नहीं आए.
उन्होंने सामान्य व्यवस्थाओं के लिए भर्ती के दौरान मेडिकल फिटनेस, रैली ग्राउण्ड, भर्ती संबंधी शैक्षणिक दस्तावेज, अग्निशमन व्यवस्थाएं, ट्रैक की तैयारियां, सर्विस, स्टाल्स, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की सामान्य व्यवस्थाओं पर आवश्यक हिदायतें दी. जिला कलेक्टर ने एडीएम सिटी सीमा कविया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. डीसीपी (इस्ट) धमेन्द्र कुमार ने पुलिस व्यवस्थाओं संबंधी हिदायतें दीं. वहीं, ट्रैफिक एडीसीपी निर्मला विश्नोई ने ट्रैफिक संबंधी जानकारियां दीं.