बालेसर (जोधपुर). थाना क्षेत्र के खारी बेरी गांव से एक लग्जरी कार में जा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 900 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- COVID-19: दिल्ली मरकज से जोधपुर आये 15 लोग चिन्हित, आज आएगी जांच रिपोर्ट
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बाहरट ने बताया कि कोरोना के खतरे को लेकर प्रदेशभर में लॉक डाउन है, जिसके चलते नाकबंदी जारी है. इस दौरन बालेसर थाना प्रभारी दीपसिंह ने मीठी बेरी गावं की सरहद में वाहनों की सघन जांच कर रहे थे. उसी समय एक लग्जरी कार क्रेटा आई.
यह भी पढ़ें- नागौर: खेत पर काम करते समय किसान का हाथ कटा, नागौर से जोधपुर किया रेफर
गाड़ी की तलाशी लेने पर क्रेटा चालक की गतिविधियों संदिग्ध प्रतीत होने लगी और हड़बड़ाहट बढ़ने लगी. जिस पर वाहन की तलाशी ली गई, वाहन में 1 किलो 900 ग्राम अफीम का दूध मिला. जिस पर पुलिस ने वाहन चालक जगराम पुत्र आदूराम उम्र 27 साल को गिरफ्तार किया और अवैध अफीम का दूध और लग्जरी कार जब्त किया. साथ ही इस मामले की जाचं के लिए रिपोर्ट देचू थाना प्रभारी को सौंपा गया.