ETV Bharat / state

कामाख्या-भगत की कोठी (जोधपुर)-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन - उत्तर पश्चिम रेलवे

कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. गांड़ी संख्या 05624, कामाख्या-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 18.06.21 से प्रत्येक शुक्रवार को कामाख्या से 17 :15 बजे रवाना होकर रविवार को 21:45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा, rajasthan hindi news
कामाख्या-भगत की कोठी (जोधपुर)-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 8:51 PM IST

जोधपुर. कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 05624, कामाख्या-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 18.06.21 से प्रत्येक शुक्रवार को कामाख्या से 17 :15 बजे रवाना होकर रविवार को 21:45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05623, भगत की कोठी (जोधपुर)- कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 22.06.21 से प्रत्येक मंगलवार को भगत की कोठी से 16:10 बजे रवाना होकर गुरूवार को 23 :10 बजे कामाख्या पहुंचेगी.

पढ़ें- सचिन पायलट का इशारा साफ, गहलोत से दूर लेकिन कांग्रेस के साथ

यह रेलसेवा मार्ग में रंगिया जंक्शन, बरपेटारोड, न्यू बोगई गांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कुचविहार, न्यू जलपाईगुडी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, खगरिया, बेगुसराय, न्यू बरौनी, पटना, आरा जं., बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, शाहगंज जं., फैजाबाद जं., लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जं., दिल्ली कैंट, गुडगाॅव, रेवाड़ी जं., महेन्द्रगढ, सतनाली, लोहारू, सादुलपुर जं., चूरू, रतनगढ जं., सुजानगढ, लाडनूं, डीडवाना, छोटी खाटू, डेगाना, मेडता रोड जं. व जोधपुर जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

23 स्थानों के आरक्षण कार्यालयों के समय में परिवर्तन

रेलवे प्रशासन ने कोविड 19 की परिस्थितियों के कारण 23 स्थानों के आरक्षण कार्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया था. उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन और कम यात्री भार को देखते हुए रेलवे आरक्षण केन्द्रों के समय में परिवर्तन किया गया था. अब राज्य सरकार के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए जोधपुर रेल मंडल के सभी 23 स्थानों के रेलवे यात्री आरक्षण कार्यालय 14 जून 2021 से दोनों शिफ्ट में कार्य करेंगे. ये व्यवस्था भगत की कोठी, बासनी, राई का बाग, महामन्दिर, लूनी, रामदेवरा, फलोदी, गोटन, कुचामन सिटी, सांभर, डेगाना, नावा सिटी, समदड़ी, मोकलसर जालौर, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, मेड़ता रोड, मेड़ता सिटी, सुजानगढ़, डीडवाना, लाड़नू और छोटी खाटू में आगामी आदेश लागू रहेगी.

जोधपुर. कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 05624, कामाख्या-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 18.06.21 से प्रत्येक शुक्रवार को कामाख्या से 17 :15 बजे रवाना होकर रविवार को 21:45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05623, भगत की कोठी (जोधपुर)- कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 22.06.21 से प्रत्येक मंगलवार को भगत की कोठी से 16:10 बजे रवाना होकर गुरूवार को 23 :10 बजे कामाख्या पहुंचेगी.

पढ़ें- सचिन पायलट का इशारा साफ, गहलोत से दूर लेकिन कांग्रेस के साथ

यह रेलसेवा मार्ग में रंगिया जंक्शन, बरपेटारोड, न्यू बोगई गांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कुचविहार, न्यू जलपाईगुडी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, खगरिया, बेगुसराय, न्यू बरौनी, पटना, आरा जं., बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, शाहगंज जं., फैजाबाद जं., लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जं., दिल्ली कैंट, गुडगाॅव, रेवाड़ी जं., महेन्द्रगढ, सतनाली, लोहारू, सादुलपुर जं., चूरू, रतनगढ जं., सुजानगढ, लाडनूं, डीडवाना, छोटी खाटू, डेगाना, मेडता रोड जं. व जोधपुर जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

23 स्थानों के आरक्षण कार्यालयों के समय में परिवर्तन

रेलवे प्रशासन ने कोविड 19 की परिस्थितियों के कारण 23 स्थानों के आरक्षण कार्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया था. उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन और कम यात्री भार को देखते हुए रेलवे आरक्षण केन्द्रों के समय में परिवर्तन किया गया था. अब राज्य सरकार के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए जोधपुर रेल मंडल के सभी 23 स्थानों के रेलवे यात्री आरक्षण कार्यालय 14 जून 2021 से दोनों शिफ्ट में कार्य करेंगे. ये व्यवस्था भगत की कोठी, बासनी, राई का बाग, महामन्दिर, लूनी, रामदेवरा, फलोदी, गोटन, कुचामन सिटी, सांभर, डेगाना, नावा सिटी, समदड़ी, मोकलसर जालौर, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, मेड़ता रोड, मेड़ता सिटी, सुजानगढ़, डीडवाना, लाड़नू और छोटी खाटू में आगामी आदेश लागू रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.