जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट की पश्चिमी जिला पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 1 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त किया. साथ ही पुलिस ने मादक पदार्थ में संलिप्त 8 युवकों को गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां सभी आरोपियों को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
पुलिस ने इस मामले में प्रतापगढ़ के 2 मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया. ये आरोपी स्मैक जोधपुर सप्लाई करने आए थे. पुलिस की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने कुड़ी थाने में पकड़े गए 900 ग्राम स्मैक के साथ छह आरोपियों को 22 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. तो वहीं देव नगर थाना क्षेत्र में पकड़े गए 100 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को 20 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी. साथ ही उनसे जोधपुर शहर के अलग-अलग जगहों पर स्मैक बेचने वाले और खरीदने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी.
900 ग्राम स्मैक के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार करने के बाद इस पूरे मामले की जांच के लिए बोरानाड़ा पुलिस को दी गई है. वहीं देव नगर थाना क्षेत्र में 100 ग्राम स्मैक के साथ पकड़े गए 2 आरोपियों के मामले की जांच के लिए राजीव गांधी पुलिस थाने को दी गई है.
यह भी पढ़ें- जोधपुर में केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जनता से मिस कॉल करवा कर किया CAA का सर्मथन
पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ से पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूरे देश में स्मैक सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना आमिर खान के बारे में पुलिस को बताया है. संभवत पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर स्मैक के मुख्य सरगना आमिर खान की भी गिरफ्तारी करने की प्रयास करेगी.