जोधपुर. ऑक्सीजन की कमी के चलते एक ऑक्सीजन सिलेंडर से सामान्यत: दो जनों को ऑक्सीजन दी जाती. देश के अलग-अलग अस्पतालों में यह दृश्य सामने भी आए हैं लेकिन जोधपुर में भर्ती मरीजों की संख्या और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने एक ऑक्सीजन सिलेंडर से 5 जनों को ऑक्सीजन देने की व्यवस्था की है जिससे समय रहते ही आपातकालीन इकाई में पहुंचते ही मरीज को ऑक्सीजन मिल जाती है. इससे मरीज को बड़ी राहत मिलती है.
पढ़ें: अलवर में होने लगी ऑक्सीजन की कमी, निजी अस्पताल ने मरीजों को भर्ती करने से किया मना
बाद में ज्यों-ज्यों मरीज सेटल होते हैं उन्हें वार्ड में ट्रांसफर कर दिया जाता है. अन्यथा इमरजेंसी में 5 मरीजों के लिए 5 सिलेंडर लगाने पड़ते हैं. जिसमें जगह की अधिक आवश्यकता होती है. महात्मा गांधी अस्पताल के नर्सिंग कर्मी देवाराम गहलोत ने बताया कि लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या और ऑक्सीजन की मारामारी के बीच हमने सोचा कि क्यों नहीं एक सिलेंडर से अधिक मरीजों को ऑक्सीजन दी जाए.
इसके बाद सभी नर्सिंग कर्मियों के सहयोग और तकनीकी सहायक की मदद से ऑक्सीजन सिलेंडर पर लगने वाले रेगुलेटर मीटर से पांच आउटपुट निकाले, जिससे बराबर मात्रा में ऑक्सीजन निकलती है, का प्रयोग शुरू किया और जल्दी ही सही प्रेशर मिलने के साथ सफल भी हो गया. इससे अब महात्मा गांधी अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले प्रत्येक मरीज को तुरंत ऑक्सीजन मिल जाती है.