जोधपुर. सोमवार को जिले में नगर निगम चुनावों के लिए नामांकन दाखिल कराए गए. सैकड़ों प्रत्याशियों ने बीजेपी और कांग्रेस सहित अलग-अलग पार्टियों से दावेदारी करते हुए अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. इस दौरान जिला कलेक्टर कार्यालय के पास बने कार्यालयों में नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा.
एसीपी दरजाराम सहित पुलिस के आला अधिकारी गश्त करके लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे थे. लेकिन उसके बावजूद भी कलेक्टर कार्यालय पर प्रत्याशियों के साथ आए लोगों की भीड़ लग गई. कुछ लोग तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी करते और बिना मास्क लगाए भी दिखे. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नियमों की अवहेलना कर रहे लोगों के चालान काटे और उनसे जुर्माना भी वसूल किया.
ये भी पढ़ेंः जोधपुरः नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी, कांग्रेस ने अब तक नहीं जारी की सूची
एसीपी ने बताया कि, नामांकन के दौरान पुलिस का पर्याप्त जाप्ता मौके पर मौजूद है. कलेक्ट्रेट कार्यालय पर शांति से नामांकन पत्र भरे जा रहे हैं. साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लोगों से राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेशों का पालन करने की अपील की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पर तो विशेष ध्यान दिया जा रहा है.