लूणी (जोधपुर). जहां प्रदेश में वैश्विक कोरोना महामारी दिनों दिन पांव पसार रहा है, वहीं शहर में लगातार कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जोधपुर से मात्र 5 किलोमीटर दूर पाल रोड महादेव नगर में 13 नगर है. इस कॉलोनियों में 20 हजार से अधिक आबादी रहती है, लेकिन इन क्षेत्र में एक भी कोरोना पॉजिटिव संक्रमण नहीं पाया गया है.
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान कई क्षेत्रों को कर्फ्यू ग्रस्त इलाका घोषित किया गया था. लेकिन इस कॉलोनी में ना तो लॉकडाउन लगा, ना ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली गई थी. जिसके तहत प्रशासन गली-गली जाकर लोगों को घर में रहने की अपील कर रहा था.
पढ़ेंः जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 49 थाना इलाकों के 209 चिन्हित स्थानों पर Partial Curfew लागू
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस कॉलोनी में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. यह क्षेत्र में खुशी की खबर है. साथ ही बताया कि कोरोना महामारी जब से फैली है, तब से लेकर आज तक चिकित्सा विभाग की टीम ने यहां कभी भी जांच कैंप नहीं लगाया.
क्षेत्रवासियों ने बताया कि शहर के निकट होने के बाद भी कुछ कॉलोनियां सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े है. अधिकांश कॉलोनिया लूणी पंचायत समिति ग्राम पंचायत में आती हैं. सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में पणजी का बेरा, महादेव नगर, सीताराम नगर, चाणक्य नगर, गोकुलधाम विधानसभा क्षेत्र में आता है. वहीं लूणी पंचायत समिति में गायत्री नगर, हनुमान नगर, विश्वकर्मा नगर, प्रेम नगर, महावीर नगर, अंकुर एनक्लेव, बालाजी नगर पंचायत समिति लूणी के अधीन आते हैं.
पढ़ेंः दिव्यांगों ने की राहत पैकेज की मांग, कहा- 3 हजार रुपए पेंशन और खाद्य सामग्री दी जाए
ऐसे में सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में आने वाली कॉलोनियों में बीएलओ की टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ लूणी क्षेत्र में आने वाली कॉलोनियों में अभी तक एक बार भी बीएलओ की टीम ने कोई सर्वे नहीं किया है. ऐसे में चिकित्सा विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट नहीं है.