जोधपुर. पुलिस ने इस पूरे मामले में सत्यनारायण गौड़ की दुकान के पास ही लकड़ी का काम करने वाले प्रवीण को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी से हत्या करने में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. देव नगर थानाधिकारी मंजू चौधरी ने बताया कि सत्यनारायण गौड़ की हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ को लेकर स्पेशल टीम का गठन कर दिया था और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के अनुसार आरोपी प्रवीण ने सत्यनारायण गौड़ की हत्या आपसी रंजिश और वाद-विवाद होने को लेकर की थी. दोनों के बीच पिछले काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर मंगलवार शाम फिर दोनों के बीच बहस हुई और उस दौरान प्रवीण अपने पास रखे चाकू से सत्यनारायण गौड़ पर हमला कर दिया. जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने आरोपी प्रवीण को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.