लोहावट (जोधपुर). जिले के देचू में करोड़ों रुपए की लागत से बने खेल स्टेडियम के रख-रखाव और उनके सुचारू संचालन को लेकर उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा की अध्यक्षता में बनी कमेटी की आज लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने बैठक ली.
लोहावट के पंचायत समिति सभागार में आयोजित इस बैठक में उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा, जिले के खेल अधिकारी शरद टांक सहित कमेटी के सभी अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में विधायक विश्नोई ने लोहावट, बापिणी व देचू में बने खेल स्टेडियम के रख-रखाव, खेलों के आयोजन, बिजली, पानी की व्यवस्था सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की.
इसके साथ ही सभी व्यवस्थाओं को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए. इसके बाद विधायक ने उपखंड अधिकारी और खेल अधिकारियों के साथ लोहावट स्टेडियम का अवलोकन किया और उसे जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: अजय माकन पहुंचे जयपुर, कहा- सरकार का काम बहुत अच्छा, तीनों सीटें जीतेंगी कांग्रेस
गौरतलब है की राज्य सरकार की ओर से लोहावट, बापिणी और देचू में करोड़ों रुपए की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया गया था, लेकिन उपेक्षा के चलते स्टेडियम में लगी घास और खेल का मैदान खराब होने लगा था. इन सब की जानकारी जब विधायक किसनाराम को लगी तो उन्होंने खुद आगे आकर सभी अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए.