लोहावट (जोधपुर). जिले के लोहावट विधायक किसनाराम विशनोई ने लोहावट कस्बे में निर्माणाधीन कृषि उप मंडी यार्ड में चल रहे निर्माण कार्यों का प्रशासनिक और कृषि मंडी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. साथ ही दीपावली से पूर्व मंडी के सिविल कार्यों को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
विधायक विशनोई ने उप मंडी यार्ड के निरीक्षण के दौरान वर्तमान में चल रहे कार्यों में चारदीवारी निर्माण, समतलीकरण, मुख्य द्वार, चेक-पोस्ट, आतंरिक सड़कों का निर्माण, पेयजल के लिए नलकूप, कार्यालय भवन निर्माण आदि कार्यों को दीपावली से पूर्व पूर्ण करवाने के निर्देश दिए. जिससे मंडी यार्ड का निर्माण कार्य शुरू हो सके.
पढ़ें- जोधपुरः इंटरनेट कॉल से छात्रसंघ अध्यक्ष को दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
इस दौरान उन्होंने बताया कि सिविल वर्क का कार्य पूर्ण होने के बाद ब्लॉक वार कार्य करवाया जाएगा. जिससे किसानों और व्यपारियों को इसका लाभ मिल सके. इससे पूर्व विधायक विशनोई ने श्रमिक विश्राम गृह में प्रशासनिक और कृषि अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा, तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार, कृषि मंडी सचिव जयकिशन, मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन महेंद्र बोरावड़ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.