ETV Bharat / state

ओसियां: सिरमंडी ग्राम पंचायत के नए भवन का लोकार्पण, विधायक दिव्या मदेरणा रहीं मौजूद

ओसियां के सिरमण्डी में 45 लाख की लागत से तैयार हुए ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया. ये भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें आमजन को एक ही छत के नीचे सभी सरकारी सुविधाएं मिलेगी. इस भवन में सरपंच, पटवारी, ग्रामसेवक, कृर्षि पर्यवेक्षक,ई-मित्र रूम सहित महिला-पुरूष शौचालय बनाए गए हैं.

jodhpur latest news, osian news, जोधपुर ओसियां न्यूज, सिरमण्डी ग्राम पंचायत, नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण, Sirmandi Gram Panchayat,
सिरमण्डी ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 11:56 AM IST

ओसियां (जोधपुर). ओसियां उपखण्ड क्षेत्र के सिरमण्डी ग्राम पंचायत के नए पंचायत भवन का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक दिव्या मदेरणा ने किया. इस दौरान विधायक ने कहा, कि गांव का सर्वांगीण विकास ही उनका मुख्य लक्ष्य है. वे किसानों के हक की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी.

सिरमण्डी ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

विधायक दिव्या मदेरणा ने ये भी कहा, कि किसानों पर विजिलेंस टीम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और ना ही ओसियां क्षेत्र में घरेलू बिजली की कोई कटौती होगी. गांवों में किसानों को कृषि कार्य के साथ ही घरों में भी बिजली की सप्लाई भी मिलती रहेगी.

ग्रामीणों ने चांपलाई नाडी स्थित जीएसएसएस की अधूरी चारदीवारी का निर्माण पूरा कराने के साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय जूनिया भाकर की चारदीवारी निर्माण, भवन मरम्मत, हिमालय के पानी से वंचित ढाणियों को जोड़ने, बांगड़वों की ढाणी में नए नलकूप खुदवाने जैसी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया और इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग की.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की ठंड, मंगलवार रात को 5 डिग्री तक लुढ़का पारा

इस मौके पर चैयरमैन सीबीसी जोधपुर लीला मदेरणा, सरपंच मंगनाराम मेघवाल, उपसरपंच रूपाराम हुड्डा, पंसस रामूराम गोदारा, विद्युत विभाग से एक्सईएन उम्मेदाराम, विकास अधिकारी महेश चौधरी, जेईएन सूर्यप्रकाश गोदारा, आदूराम मंडा, पीएचईडी से प्रवीण कुमार, ग्राम विकास अधिकारी श्यामसुन्दर मीणा, ओमप्रकाश सिंवर,चैनाराम, पुरखाराम हिम्ताणी, प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस के जवान और ग्रामीण मौजूद रहे.

ओसियां (जोधपुर). ओसियां उपखण्ड क्षेत्र के सिरमण्डी ग्राम पंचायत के नए पंचायत भवन का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक दिव्या मदेरणा ने किया. इस दौरान विधायक ने कहा, कि गांव का सर्वांगीण विकास ही उनका मुख्य लक्ष्य है. वे किसानों के हक की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी.

सिरमण्डी ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

विधायक दिव्या मदेरणा ने ये भी कहा, कि किसानों पर विजिलेंस टीम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और ना ही ओसियां क्षेत्र में घरेलू बिजली की कोई कटौती होगी. गांवों में किसानों को कृषि कार्य के साथ ही घरों में भी बिजली की सप्लाई भी मिलती रहेगी.

ग्रामीणों ने चांपलाई नाडी स्थित जीएसएसएस की अधूरी चारदीवारी का निर्माण पूरा कराने के साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय जूनिया भाकर की चारदीवारी निर्माण, भवन मरम्मत, हिमालय के पानी से वंचित ढाणियों को जोड़ने, बांगड़वों की ढाणी में नए नलकूप खुदवाने जैसी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया और इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग की.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की ठंड, मंगलवार रात को 5 डिग्री तक लुढ़का पारा

इस मौके पर चैयरमैन सीबीसी जोधपुर लीला मदेरणा, सरपंच मंगनाराम मेघवाल, उपसरपंच रूपाराम हुड्डा, पंसस रामूराम गोदारा, विद्युत विभाग से एक्सईएन उम्मेदाराम, विकास अधिकारी महेश चौधरी, जेईएन सूर्यप्रकाश गोदारा, आदूराम मंडा, पीएचईडी से प्रवीण कुमार, ग्राम विकास अधिकारी श्यामसुन्दर मीणा, ओमप्रकाश सिंवर,चैनाराम, पुरखाराम हिम्ताणी, प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस के जवान और ग्रामीण मौजूद रहे.

Intro:ईटीवी भारत न्यूज @ ओसियां
जोधपुर, राजस्थान।

हेडिंग : ओसियां के सिरमण्डी ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन का क्षेत्रीय विधायक मदेरणा ने किया लोकार्पण।

ओसियां के सिरमण्डी में 45 लाख कि लागत से तैयार हुआ ग्राम पंचायत भवन। सरपंच, पटवारी,ग्रामसेवक, कृर्षि पर्यवेक्षक,ईमित्र रूम सहित महिला पुरूष शौचालय एंव आधुनिक सुविधाओं से युक्त पंचायत भवन में आमजन को एक ही छत के नीचे मिलेगी सारी सरकारी सुविधाएं।Body:ओसियां, (जोधपुर) - ओसियां उपखण्ड क्षेत्र के निकटवर्ती सिरमण्डी ग्राम पंचायत के नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक दिव्या मदेरणा द्वारा फीता काटकर किया गया।
लोकपर्ण समारोह के दौरान विधायक मदेरणा ने संबोधित करते हुये कहा कि गांव का सर्वागीण विकास ही मेरा मुख्य ध्येय है,मैं किसानों के हक की लङाई के लिए हमेशा तत्पर रहूँगी, किसानों पर विजिलेंस टीम द्बारा कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी ओर न ही ओसियां क्षेत्र में घरेलू विद्युत की कोई कटौती होगी।गांवों में किसानों को कृषि कार्य के लिए व घरेलु विद्युत सप्लाई निबार्ध मिलेगी। वही ग्रामीणों ने चांपलाई नाडी स्थित जीएसएसएस की अधूरी चारदिवारी का पूर्ण निर्माण करवाने, राप्रा विद्यालय जूनिया भाकर की चारदिवारी निर्माण, भवन मरम्मत, हिमालय के पानी से वंचित ढाणियों को जोङने, बांगङवों की ढाणी नवीन नलकूप खुदवाने आदि समस्याओं से सबंधित ज्ञापन सौंपकर उक्त समस्याओं के समाधान की मांग की।Conclusion:इस मौके पर चैयरमैन सीबीसी जोधपुर लीला मदेरणा, सरपंच मंगनाराम मेघवाल, उपसरपंच रूपाराम हुड्डा, पंसस रामूराम गोदारा, विद्युत विभाग से एक्सईएन उम्मेदाराम, विकास अधिकारी महेश चौधरी, जेईएन सूर्यप्रकाश गोदारा, आदूराम मंडा, पीएचईडी से प्रवीण कुमार, ग्राम विकास अधिकारी श्यामसुन्दर मीणा, ओमप्रकाश सिंवर,चैनाराम, पुरखाराम हिम्ताणी, प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस के जवान एंव ग्रामीण मौजूद रहे।

विजुअल : 1.पंचायत भवन के लोकार्पण का विडियो।
2.क्षेत्रीय विधायक मदेरणा के जनसभा को संबोधित करते हुये का विडियो।

ईटीवी भारत के लिये जोधपुर के ओसियां से जगदीश विश्नोई कि रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.