ओसियां (जोधपुर). ओसियां उपखण्ड क्षेत्र के सिरमण्डी ग्राम पंचायत के नए पंचायत भवन का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक दिव्या मदेरणा ने किया. इस दौरान विधायक ने कहा, कि गांव का सर्वांगीण विकास ही उनका मुख्य लक्ष्य है. वे किसानों के हक की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी.
विधायक दिव्या मदेरणा ने ये भी कहा, कि किसानों पर विजिलेंस टीम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और ना ही ओसियां क्षेत्र में घरेलू बिजली की कोई कटौती होगी. गांवों में किसानों को कृषि कार्य के साथ ही घरों में भी बिजली की सप्लाई भी मिलती रहेगी.
ग्रामीणों ने चांपलाई नाडी स्थित जीएसएसएस की अधूरी चारदीवारी का निर्माण पूरा कराने के साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय जूनिया भाकर की चारदीवारी निर्माण, भवन मरम्मत, हिमालय के पानी से वंचित ढाणियों को जोड़ने, बांगड़वों की ढाणी में नए नलकूप खुदवाने जैसी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया और इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग की.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की ठंड, मंगलवार रात को 5 डिग्री तक लुढ़का पारा
इस मौके पर चैयरमैन सीबीसी जोधपुर लीला मदेरणा, सरपंच मंगनाराम मेघवाल, उपसरपंच रूपाराम हुड्डा, पंसस रामूराम गोदारा, विद्युत विभाग से एक्सईएन उम्मेदाराम, विकास अधिकारी महेश चौधरी, जेईएन सूर्यप्रकाश गोदारा, आदूराम मंडा, पीएचईडी से प्रवीण कुमार, ग्राम विकास अधिकारी श्यामसुन्दर मीणा, ओमप्रकाश सिंवर,चैनाराम, पुरखाराम हिम्ताणी, प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस के जवान और ग्रामीण मौजूद रहे.