भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस जैसी महामारी से जंग लड़ने वाले भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के 4 विभागों के कर्मचारियों का विधायक पुखराज गर्ग ने सम्मानित किया. कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपालगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए सेवा में लगे 24 घंटे कोरोना योद्धाओं और कर्मचारियों का विधायक पुखराज गर्ग ने तिलक निकालकर गुड़ से मुंह मीठा करवाकर सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें- CORONA को हराकर घर लौटा जोधपुर का उत्तमचंदानी परिवार, पड़ोसियों ने थाली बजाकर किया स्वागत
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला संयोजक राजूराम खोजा ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी में आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनी 24 घंटे की जिंदगी हर समय देने वाले कोरोना कर्मवीरों के सम्मान के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने चिकित्सकों, बिजली विभाग के कर्मचारियों, पुलिस के जवानों, प्रशासन के अधिकारियों का तिलक लगाते हुए गुड़ से मुंह मीठा करवाकर कोरोना वायरस की जंग जीतने का संकल्प दिलाया.
यह भी पढ़ें- जोधपुर: लॉकडाउन के बीच ऑफिस में चोरों की सेंधमारी, CCTV में कैद चोरी की वारदात
इस दौरान विधायक पुखराज गर्ग ने उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी, तहसीलदार नवलराम मीणा, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. दीपक माथुर, डॉ. हनुमान चौधरी, भोपालगढ़ थाना प्रभारी राजेंद्र खदाव, बिजली विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र सेवर, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड का सम्मान किया गया. साथ ही आमजन को भी अपने घरों में रहने के लिए अपील की गई.