ETV Bharat / state

कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए और ना ही भूखा सोना चाहिए: विधायक मेघवाल - विधायक और अधिकारियों की बैठक

भोपालगढ़ के पीपाड़ विधायक हीरालाल मेघवाल ने उपखंड क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोरोना वायरस की जंग में विजय होने के लिए आमजन को समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही उन्होंने काह कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए और ना ही भूखा सोना चाहिए.

Bhopalgarh news, MLA and officer meeting, lockdown
भोपालगढ़ में विधायक और अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:51 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:27 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र के बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल ने पीपाड़ा उपखंड क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान विधायक ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को लेकर राजस्थान सरकार पूरी तरह से मुस्तैद खड़ी है. राज्य के मुखिया अशोक गहलोत और उनकी पूरी टीम राजस्थान को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने के लिए दिन रात कार्य में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए और ना ही भूखा सोना चाहिए. इसके लिए सरकार, भामाशाह के साथ स्थानीय प्रशासन बड़ी निडरता से कार्य कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अलवर: मॉडिफाई लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर दिखी लोगों की भीड़

साथ ही विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अच्छी बात है कि अभी तक पीपाड़ उपखंड क्षेत्र में कोई भी पॉजिटिव नहीं आए हैं और आगे भी कोई पॉजिटिव नहीं आए इसके लिए जरूरी है कि आमजन सरकार और प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना करें.

बैठक के दौरान विधायक ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता महीराम चौधरी को कहा कि लोगों के पानी की शिकायतें बार-बार मिल रही है, उसका समाधान जल्द से जल्द करें. इस दौरान चिकित्सा विभाग, बिजली विभाग, कृषि उपज मंडी, पुलिस अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से कोरोना संक्रमण को लेकर फीडबैक लिया गया और सभी को इस वैश्विक महामारी में गरीब, बेसहारा लोगों परिवारों का जितना हो सके, सहयोग करने को कहा.

यह भी पढ़ें- मॉडिफाइड लॉकडाउन में स्टाफ नहीं अधिकारी ही पहुंचे सरकारी कार्यालयः सीएम गहलोत

इस दौरान बैठक समाप्ति के बाद विधायक द्वारा पंचायत समिति परिसर को सैनिटाइजर किया गया. बैठक में उपखंड अधिकारी शैतानसिंह राजपुरोहित, विकास अधिकारी प्रदीप कुमार धनदे, वृताधिकारी हेमंत कुमार, अधिशासी अधिकारी सुरेशचंद शर्मा, सीबीईओ सोहनसिंह राठौड़, अस्पताल प्रभारी डॉ सुरेंद्रसिंह परिहार, मंडी सचिव आरती, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इस्माइल खान सिंधी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमराराम भाटी, सीआई प्रेमदान रतनू, बोरुंदा थानाधिकारी ओमप्रकाश कासनिया, सहायक अभियंता विद्युत अल्पूराम, विधानसभा उपाध्यक्ष मोहसिन गोरी सहित अन्य विभागों के कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद रहे.

भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र के बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल ने पीपाड़ा उपखंड क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान विधायक ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को लेकर राजस्थान सरकार पूरी तरह से मुस्तैद खड़ी है. राज्य के मुखिया अशोक गहलोत और उनकी पूरी टीम राजस्थान को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने के लिए दिन रात कार्य में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए और ना ही भूखा सोना चाहिए. इसके लिए सरकार, भामाशाह के साथ स्थानीय प्रशासन बड़ी निडरता से कार्य कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अलवर: मॉडिफाई लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर दिखी लोगों की भीड़

साथ ही विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अच्छी बात है कि अभी तक पीपाड़ उपखंड क्षेत्र में कोई भी पॉजिटिव नहीं आए हैं और आगे भी कोई पॉजिटिव नहीं आए इसके लिए जरूरी है कि आमजन सरकार और प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना करें.

बैठक के दौरान विधायक ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता महीराम चौधरी को कहा कि लोगों के पानी की शिकायतें बार-बार मिल रही है, उसका समाधान जल्द से जल्द करें. इस दौरान चिकित्सा विभाग, बिजली विभाग, कृषि उपज मंडी, पुलिस अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से कोरोना संक्रमण को लेकर फीडबैक लिया गया और सभी को इस वैश्विक महामारी में गरीब, बेसहारा लोगों परिवारों का जितना हो सके, सहयोग करने को कहा.

यह भी पढ़ें- मॉडिफाइड लॉकडाउन में स्टाफ नहीं अधिकारी ही पहुंचे सरकारी कार्यालयः सीएम गहलोत

इस दौरान बैठक समाप्ति के बाद विधायक द्वारा पंचायत समिति परिसर को सैनिटाइजर किया गया. बैठक में उपखंड अधिकारी शैतानसिंह राजपुरोहित, विकास अधिकारी प्रदीप कुमार धनदे, वृताधिकारी हेमंत कुमार, अधिशासी अधिकारी सुरेशचंद शर्मा, सीबीईओ सोहनसिंह राठौड़, अस्पताल प्रभारी डॉ सुरेंद्रसिंह परिहार, मंडी सचिव आरती, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इस्माइल खान सिंधी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमराराम भाटी, सीआई प्रेमदान रतनू, बोरुंदा थानाधिकारी ओमप्रकाश कासनिया, सहायक अभियंता विद्युत अल्पूराम, विधानसभा उपाध्यक्ष मोहसिन गोरी सहित अन्य विभागों के कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.