जोधपुर. जिले के माता का थान थाना क्षेत्र में पाकिस्तानी परिवार की एक 17 वर्षीय नाबालिग 28 अक्टूबर को एक लाइन का पत्र लिखकर घर से निकल गई थी, जिसका शव मंगलवार को लाल सागर के पास (Minor Girl body found in Jodhpur) मिला. पुलिस ने नाबालिग के शव को अपने कब्जे में लिया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. नाबालिग ने 28 अक्टूबर को मम्मी पापा मैं अपना सपना पूरा करने जा रही हूं बॉय बॉय का एक लाइन में पत्र लिखकर घर से निकल गई थी. परिजनों ने नाबालिग की काफी तलाश करने के बाद 29 अक्टबूर को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
पुलिस ने बताया मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की गई, लेकिन तीन दिनों तक नाबालिग का कोई सुराग नहीं लगा. इस दौरान मंगलवार शाम को माता का थान थाना पुलिस को लाल सागर में एक शव होने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग का शव निकवाया. जिसकी पहचान पाक विस्थापित परिवार के चिमनलाल की पुत्री पूजा के रूप में हुई.
थानाधिकारी राजूराम बामणिया ने बताया कि शव अस्पताल में रखवाया है. बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि युवती के घर से जाने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि संभवत वह किसी से कहासुनी के चलते घर से निकली होगी. पूजा ने एक लाइन लिखी वह अंग्रेजी में लिखी है. पुलिस के अनुसार उसकी मां को भारत की नागरिकता मिल चुकी है. पूजा उसके पिता और अन्य सदस्यों को अभी नागतिकता मिलना बाकी है.