ETV Bharat / state

बजरी न भरने की बात पर ताऊ ने नाबालिग भतीजे को बेरहमी से पीटा, AIIMS में इलाज जारी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2023, 10:53 AM IST

जोधपुर में एक नाबालिग को अपने ही ताऊ की ओर से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. नाबालिग का एम्स में उपचार जारी है. लूणी थाने में इस संबंध में पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

Minor beaten in Jodhpur
ताऊ ने भतीजे को मार-मार कर किया अधमरा

जोधपुर. लूणी थाना क्षेत्र में एक ताऊ ने बजरी का ट्रैक्टर भरने से मना करने पर अपने 16 साल के नाबालिग भतीजे के साथ मारपीट कर दी. लूणी थाने में इस संबंध में एक रिपोर्ट दी गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि नाबालिग को नग्न कर पीटा गया और उसके मुंह में जुराब डाली भी गई थी. उसे मूत्र भी पिलाने का प्रयास किया गया. नाबालिग का फिलहाल एम्स में उपचार जारी है.

लूणी थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद हनीफ ने बताया कि घटना 22 नवंबर की है, लेकिन नाबालिग के पिता के जोधपुर आने के बाद 28 नवंबर को ये रिपोर्ट दी गई है, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद नाबालिग को परिजनों ने एम्स में भर्ती करवा दिया, जहां उसका आईसीयू में उपचार जारी है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग का पिता ट्रक ड्राइवर है. 22 नवंबर को वह ट्रक लेकर कोलकाता चला गया था.

इस दौरान उसके बड़े भाई ने अपने भतीजे को जम्भेश्वर नगर स्थित अपने खेत पर बुलाया और ट्रैक्टर में बजरी भरने के लिए कहा. चूंकि नाबालिग को उसके पिता इस कार्य के लिए मना करके गए थे, इसलिए नाबालिग ने अपने ताऊ को इस काम के लिए मना कर दिया. इस पर ताऊ, उसके बेटे और पत्नी ने 16 साल के मासूम को पीटना शुरू कर दिया. उसे लाठी और प्लास्टिक के पाइप से बुरी तरह से पीटा गया. रिपोर्ट में बताया गया इस पिटाई में उसके पीठ की चमड़ी तक उधड़ गई थी. साथ ही उसे नग्न कर मुंह में मिट्टी और जुराब डाली गई.

रिपोर्ट में ये भी आरोप है कि नाबालिग को मूत्र भी पिलाने की कोशिश की गई. जब वह अधमरा हो गया तो उसे उसका ताऊ अपनी मोटर साइकिल पर उसके घर के बाहर अंधेरे में पटक कर चला गया. रिपोर्ट में उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद जब मां ने बेटे की हालत देखी तो उसे पहले लूणी अस्पताल लेकर गई, साथ ही अन्य परिजनों को भी सूचित किया गया. लूणी से डॉक्टर ने उसे एम्स में रेफर कर दिया, जहां उसका आईसीयू में उपचार जारी है.

पढ़ें : स्टाफ सहित बच्चों के साथ मारपीट, करीब आधा दर्जन घायल

परिवार को जान से मारने की धमकी : पिता ने लूणी थाने में शिकायत दी कि उसका भाई बदमाश प्रवृत्ति का आदमी है. वह बजरी का अवैध काम करता है. वह लगातार उसके बेटे को इस काम में शामिल करना चाहता था, लेकिन उसने बेटे को इस काम से दूर रहने को कहा है. घटना के बाद भाई ने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी है.

जोधपुर. लूणी थाना क्षेत्र में एक ताऊ ने बजरी का ट्रैक्टर भरने से मना करने पर अपने 16 साल के नाबालिग भतीजे के साथ मारपीट कर दी. लूणी थाने में इस संबंध में एक रिपोर्ट दी गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि नाबालिग को नग्न कर पीटा गया और उसके मुंह में जुराब डाली भी गई थी. उसे मूत्र भी पिलाने का प्रयास किया गया. नाबालिग का फिलहाल एम्स में उपचार जारी है.

लूणी थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद हनीफ ने बताया कि घटना 22 नवंबर की है, लेकिन नाबालिग के पिता के जोधपुर आने के बाद 28 नवंबर को ये रिपोर्ट दी गई है, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद नाबालिग को परिजनों ने एम्स में भर्ती करवा दिया, जहां उसका आईसीयू में उपचार जारी है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग का पिता ट्रक ड्राइवर है. 22 नवंबर को वह ट्रक लेकर कोलकाता चला गया था.

इस दौरान उसके बड़े भाई ने अपने भतीजे को जम्भेश्वर नगर स्थित अपने खेत पर बुलाया और ट्रैक्टर में बजरी भरने के लिए कहा. चूंकि नाबालिग को उसके पिता इस कार्य के लिए मना करके गए थे, इसलिए नाबालिग ने अपने ताऊ को इस काम के लिए मना कर दिया. इस पर ताऊ, उसके बेटे और पत्नी ने 16 साल के मासूम को पीटना शुरू कर दिया. उसे लाठी और प्लास्टिक के पाइप से बुरी तरह से पीटा गया. रिपोर्ट में बताया गया इस पिटाई में उसके पीठ की चमड़ी तक उधड़ गई थी. साथ ही उसे नग्न कर मुंह में मिट्टी और जुराब डाली गई.

रिपोर्ट में ये भी आरोप है कि नाबालिग को मूत्र भी पिलाने की कोशिश की गई. जब वह अधमरा हो गया तो उसे उसका ताऊ अपनी मोटर साइकिल पर उसके घर के बाहर अंधेरे में पटक कर चला गया. रिपोर्ट में उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद जब मां ने बेटे की हालत देखी तो उसे पहले लूणी अस्पताल लेकर गई, साथ ही अन्य परिजनों को भी सूचित किया गया. लूणी से डॉक्टर ने उसे एम्स में रेफर कर दिया, जहां उसका आईसीयू में उपचार जारी है.

पढ़ें : स्टाफ सहित बच्चों के साथ मारपीट, करीब आधा दर्जन घायल

परिवार को जान से मारने की धमकी : पिता ने लूणी थाने में शिकायत दी कि उसका भाई बदमाश प्रवृत्ति का आदमी है. वह बजरी का अवैध काम करता है. वह लगातार उसके बेटे को इस काम में शामिल करना चाहता था, लेकिन उसने बेटे को इस काम से दूर रहने को कहा है. घटना के बाद भाई ने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.