जोधपुर. इससे पहले शुक्रवार को भी मंत्री शेखावत ने जिले के कई क्षेत्रों का दौरा किया था. शेरगढ़ और पोकरण विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया था. सुबह सबसे पहले सीएचसी, झवर पहुंचे और चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया. चिकित्सकों ने उन्हें जरूरी उपकरणों के संबंध में बताया. केंद्रीय मंत्री ने सभी वार्ड्स का दौरा किया और चिकित्सकों के आग्रह पर दो अत्याधुनिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी सौंपे.
उन्होंने स्वयं चिकित्सकों को कंसंट्रेटर चलाकर भी बताया. शेखावत पंचायत समिति भवन भी गए और ग्रामीणों से समस्याओं पर चर्चा की. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) धवा में कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए कोविड केयर यूनिट का अवलोकन किया. उन्होंने जानकारी ली कि स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ कितना है सामान्य दिनों कितने मरीज आ रहे.
केंद्रीय मंत्री को यहां बताया गया कि हाइवे के निकट होने से मरीजों को ऑक्सीजन की अवश्यकता रहती है. लेकिन यहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की कमी है इस पर शेखावत ने स्वास्थ्य केंद्र के लिए दो अत्याधुनिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए. शेखावत ने लूणी विधानसभा क्षेत्र के श्री वर्धमान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और धुंधाड़ा का भी अवलोकन किया और व्यवस्थाओं को परखा.
ये भी पढ़े: अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में बेहतर प्रबंधन लेकिन अभी करनी होगी और मेहनत: हरीश चौधरी
उन्होंने कोविड मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण भी किया. वार्ड में मरीज को दी जा रही ऑक्सीजन की पल्स रेट के विषय में जानकारी ली. उन्होंने यह जानकारी भी ली कि स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में कितने मरीज आते हैं. कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या कितनी है. यहां आरटीपी-सीआर टेस्ट की स्थिति की चिकित्साधिकारी डॉ. जीआर दहिया ने जानकारी दी.