जोधपुर. प्रदेश की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत की शुक्रवार को जोधपुर में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल (Shakuntala Rawat on bharat Jodo Yatra) के जवाब में जुबान फिसल गई. उनके मुंह से निकल गया कि पूरे देश में ही भारत जोड़ो यात्रा का विरोध है, लेकिन अगले ही पल वह संभली और कहा कि देश में जहां भी राहुल गांधी जा रहे हैं वहां पर लाखों लोगों का समर्थन मिल रहा है. जिसमें बच्चे बूढ़े सभी लोग शामिल हैं.
दरअसल गुरुवार को रीको की ओर से जोधपुर में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में भाग लेने आई उद्योग मंत्री (Minister Shakuntala Rawat tongue slipped) सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों से बात कर रही थी. इस दौरान उनसे पूछा गया कि भारत जोड़ो यात्रा की क्या तैयारियां हैं और उसको लेकर विरोध भी हो रहा है तो उन्होंने कहा कि देश स्वतंत्र है कोई भी व्यक्ति विरोध कर सकता है.
पढे़ं. विजय बैंसला ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के विरोध का किया एलान, जानिए क्यों
पढ़ें. सांसद रंजीता कोली की फिसली जुबान, स्वतंत्रता दिवस को बताया गणतंत्र दिवस
लेकिन भारत जोड़ो यात्रा का कोई विरोध नहीं कर रहा है. जो लोग विरोध की बात कह रहे है वो अपनी राय रखना चाहे तो रख सकते हैं. लेकिन यात्रा का कहीं पर भी विरोध नहीं है, जनता केंद्र सरकार की ओर से लगातार बढ़ाई जा रही महंगाई व अन्य मुद्दों को लेकर परेशान हैं. उसके लिए यात्रा का समर्थन कर रही है. लाखों की भीड़ राहुल गांधी की समर्थन में जुट रही है. जब उनसे पूछा गया कि प्रभारी अजय माकन ने इस्तीफा दे दिया है, तो उन्होंने कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व से जुड़ा मामला है मैं इस पर अपनी राय व्यक्त नहीं कर सकती.