जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी क्रेडिट कोओपरेटिव सोसायटी के 958 करोड़ के गबन में शामिल होने के लग रहे आरोपों के बीच आयुर्वेद मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच एजेंसी अपनी इंक्वारी में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है, क्योंकि मामला केंद्रीय मंत्री से जुड़ा है. इवेस्टिगेशन एजेंसी से कोई गलती हो जाए इसलिए सावधानी बरती जा रही है.
गुरुवार को जोधपुर आए प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद कह चुके हैं कि वे (गजेंद्र सिंह शेखावत) अभियुक्त हैं, तो उनको पूरी जानकारी है. एसओजी सीएम को ही रिपोर्ट करती है. मैंने भी उनका नाम पढ़ा है. फिलहाल मामले में जांच चल रही है.
पढ़ें: CM गहलोत ने बदली रणनीति, भाजपा का डर दिखा अब लोगों से कर रहे ये अपील
ईडी को करनी चाहिए कार्रवाई : प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस तरह के आर्थिक लेनदेन में कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय को करनी चाहिए. मामला केंद्रीय मंत्री से भी जुड़ा है. सीएम कह चुके हैं कि ईडी कार्रवाई करें, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि एसओजी न्यायिक प्रक्रिया के तहत काम कर रही है. जैसे-जैसे जांच में नाम सामने आ रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. साथ ही गिरफ्तारी भी हो रही है.
पढ़ें: राइट टू हेल्थ बिल आने के बाद कोई भी अस्पताल इलाज के लिए मना नहीं कर पाएगा : परसादी लाल मीणा
चुनावी साल में छा सकता है ये मुद्दा : संजीवनी क्रेडिट कोओपरेटिव सोसायटी का मुद्दा इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में छा सकता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस तरीके से शेखावत को घेरने की शुरूआत की है. इससे लगता है कि चुनाव में यह अहम मुद्दा होने वाला है. बता दें कि सीएम अशोक गहलोत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी क्रेडिट कोओपरेटिव सोसायटी में घोटाला करने का आरोप लगाया है.