भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ क्षेत्र में इस बार मूंग की पैदावार अच्छी हुई है. वहीं क्षेत्र के किसानों को इसके अच्छे मूल्य भी मिल रहे हैं. भोपालगढ़ कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी में राजफेड की ओर से मूंग का समर्थन मूल्य 7 हजार 050 तय किया गया है.
बता दें कि, अब तक लगभग 3 हजार 53 किसानों के 59 हजार 373 क्विंटल की मूंग खरीद हो चुकी है. जिसकी कीमत लगभग 41 करोड़ 85 लाख रुपए है. खरीद का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक है. वहीं टोकन कटवाने का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही है.
ये पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: बेटियों के काम नहीं आ रही सरकारी की ओर से मिलने वाली साइकिलें, ये है बड़ी वजह
लेखापाल सुखदेव रलिया ने बताया कि भोपालगढ़ क्रय केंद्र पर अबतक 3हजार 053 किसानों के मूंग खरीद किया गया. क्षेत्र के किसान को किसी प्रकार की असुविधा और परेशानी नहीं हो इसके लिए समिति स्तर पर बारदाना, कांटे, सीसीटीवी और सुरक्षा की व्यवस्था कर दी गई है. किसानों को टोकन मूंग ट्रॉली के खरीद केंद्र पर पहुंचने पर ही दिया जा रहा है.
रलिया ने बताया कि मार्केटिंग सोसायटी के चेयरमैन भंवरलाल जलवानिया ने मूंग खरीद केंद्र का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया. इस दौरान प्रतिदिन 100 किसान अलग-अलग 10 कांटो के माध्यम से अपनी मूंग खरीद करवाने के लिए बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लेकर आ रहे हैं. वहीं एक दिन में किसान अधिकतम 25 किंवटल तक मूंग की बिक्री कर सकता है. साथ ही किसानों सो प्रति बीघा 1 क्विंटल 43 किलो के हिसाब से मूंग खरीद हो रही है.