बालेसर (जोधपुर). भारत सरकार की ओर से राज्यभर में किसानों से धरातल स्तर पर उनकी समस्या जानने के लिए दिल्ली से केंद्रीय निरीक्षण दल भेजे जा रहे हैं. इसी कड़ी में अकाल राहत, खराब फसलों व किसानों के हालत जानने के लिए यह दल जोधपुर पहुंचा. जिसने सबसे पहले ग्राम पंचायत खारी बेरी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पहुंचकर ग्रामीणों व अधिकारियों से क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी ली.
जानाकारी के अनुसार दल ने एक-एक करके सभी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. जिसमें सामने आया कि इस बार अकाल सबसे बड़ी समस्या रही. सहायक कृषि अधिकारी से किसानों को दी गई राहत से बारे में जानकारी ली गई. जिसका जवाब देते हुए उधानिकी विभाग के संयुक्त निदेशक नारायणराम बामणिया ने किसानों की मदद के लिए सरकार के किए गए कामों के बारे में दल को बताया.
यह भी पढ़ें- भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर 197 दिनों से किसानों का धरना जारी
ग्रामीणों ने अपनी समस्या दल के सामने रखते हुए कहा कि देरी से हुई बारिश से इस बार फसलें कम हुई हैं. वहीं बाद टिड्डी दल व ओलावृष्ठी ने भी उनकी फसलें खराब कर दी है. ग्रामीणों ने कहा कि इस बार पशुओं के लिए पर्याप्त चारा भी नहीं हुआ. इस पर पशुपालन विभाग के चिकित्सक से इसके बारे में जानकारी ली गई. वही उन्होने ग्रामीणों से पेयजल की उपलब्धता के बारे में पूछा गया. जिस पर पीएचइडी के सहायक अभियंता जयसिंह ने उनको पेयजल के बारे में जानकारी दी. वही मनरेगा में चल रहे कार्यो की जानकारी ली गई. जिस पर कनिष्ठ अभियंता हेमराज मीणा ने उनको इसके बारे में अवगत कराया.