ETV Bharat / state

जोधपुर के किसानों का हाल जानने दिल्ली से आया केंद्रीय निरीक्षण दल - Central Inspection Team delhi news

भारत सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों का जमीनी स्तर पर हाल जानने के लिए दिल्ली से विशेष टीमें भेजी जा रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को टीम के कुछ सदस्य जोधपुर पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए.

जोधपुर लेटेस्ट न्यूज, बालेसर जोधपुर खबर, jodhpur latest news, balesar jodhpur hindi news, Central Inspection Team delhi news, केन्द्रीय निरीक्षण दल पहुंचा जोधपुर
जोधपुर लेटेस्ट न्यूज, बालेसर जोधपुर खबर, jodhpur latest news, balesar jodhpur hindi news, Central Inspection Team delhi news, केन्द्रीय निरीक्षण दल पहुंचा जोधपुर
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 11:47 PM IST

बालेसर (जोधपुर). भारत सरकार की ओर से राज्यभर में किसानों से धरातल स्तर पर उनकी समस्या जानने के लिए दिल्ली से केंद्रीय निरीक्षण दल भेजे जा रहे हैं. इसी कड़ी में अकाल राहत, खराब फसलों व किसानों के हालत जानने के लिए यह दल जोधपुर पहुंचा. जिसने सबसे पहले ग्राम पंचायत खारी बेरी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पहुंचकर ग्रामीणों व अधिकारियों से क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी ली.

केंद्रीय निरीक्षण दल पहुंचा जोधपुर

जानाकारी के अनुसार दल ने एक-एक करके सभी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. जिसमें सामने आया कि इस बार अकाल सबसे बड़ी समस्या रही. सहायक कृषि अधिकारी से किसानों को दी गई राहत से बारे में जानकारी ली गई. जिसका जवाब देते हुए उधानिकी विभाग के संयुक्त निदेशक नारायणराम बामणिया ने किसानों की मदद के लिए सरकार के किए गए कामों के बारे में दल को बताया.

यह भी पढ़ें- भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर 197 दिनों से किसानों का धरना जारी

ग्रामीणों ने अपनी समस्या दल के सामने रखते हुए कहा कि देरी से हुई बारिश से इस बार फसलें कम हुई हैं. वहीं बाद टिड्डी दल व ओलावृष्ठी ने भी उनकी फसलें खराब कर दी है. ग्रामीणों ने कहा कि इस बार पशुओं के लिए पर्याप्त चारा भी नहीं हुआ. इस पर पशुपालन विभाग के चिकित्सक से इसके बारे में जानकारी ली गई. वही उन्होने ग्रामीणों से पेयजल की उपलब्धता के बारे में पूछा गया. जिस पर पीएचइडी के सहायक अभियंता जयसिंह ने उनको पेयजल के बारे में जानकारी दी. वही मनरेगा में चल रहे कार्यो की जानकारी ली गई. जिस पर कनिष्ठ अभियंता हेमराज मीणा ने उनको इसके बारे में अवगत कराया.

बालेसर (जोधपुर). भारत सरकार की ओर से राज्यभर में किसानों से धरातल स्तर पर उनकी समस्या जानने के लिए दिल्ली से केंद्रीय निरीक्षण दल भेजे जा रहे हैं. इसी कड़ी में अकाल राहत, खराब फसलों व किसानों के हालत जानने के लिए यह दल जोधपुर पहुंचा. जिसने सबसे पहले ग्राम पंचायत खारी बेरी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पहुंचकर ग्रामीणों व अधिकारियों से क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी ली.

केंद्रीय निरीक्षण दल पहुंचा जोधपुर

जानाकारी के अनुसार दल ने एक-एक करके सभी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. जिसमें सामने आया कि इस बार अकाल सबसे बड़ी समस्या रही. सहायक कृषि अधिकारी से किसानों को दी गई राहत से बारे में जानकारी ली गई. जिसका जवाब देते हुए उधानिकी विभाग के संयुक्त निदेशक नारायणराम बामणिया ने किसानों की मदद के लिए सरकार के किए गए कामों के बारे में दल को बताया.

यह भी पढ़ें- भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर 197 दिनों से किसानों का धरना जारी

ग्रामीणों ने अपनी समस्या दल के सामने रखते हुए कहा कि देरी से हुई बारिश से इस बार फसलें कम हुई हैं. वहीं बाद टिड्डी दल व ओलावृष्ठी ने भी उनकी फसलें खराब कर दी है. ग्रामीणों ने कहा कि इस बार पशुओं के लिए पर्याप्त चारा भी नहीं हुआ. इस पर पशुपालन विभाग के चिकित्सक से इसके बारे में जानकारी ली गई. वही उन्होने ग्रामीणों से पेयजल की उपलब्धता के बारे में पूछा गया. जिस पर पीएचइडी के सहायक अभियंता जयसिंह ने उनको पेयजल के बारे में जानकारी दी. वही मनरेगा में चल रहे कार्यो की जानकारी ली गई. जिस पर कनिष्ठ अभियंता हेमराज मीणा ने उनको इसके बारे में अवगत कराया.

Intro:बालेसर(जोधपुर)_ जोधपुर जिले के बालेसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खारी बेरी में भारत सरकार द्वारा जोधपुर जिले में अकाल राहत,फसल खराबे एंव किसानों की हालत जानने के लिए भेजे गये केन्द्रीय अध्ययन दल ने ग्राम पंचायत खारी बेरी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ग्रामीणों एंव अधिकारियों से क्षेत्र की स्थिती के बारे में जानकारी ली ।Body:वीओ----भारत सरकार द्वारा भेजा गया केन्द्रिय अध्ययन दल जोधपुर जिले में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत खारी बेरी पहुंचा । जहां पर सरपंच अशोक कुमार प्रजापत सहित गांव के जनप्रतिनिधियों एंव ग्रामीणों ने अध्ययन दल का स्वागत किया । उसके बाद उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, तहसीलदार आईदान पंवार ,विकास अधिकारी सी.एच. कामठे,सहायक अभियंता भगवानसिंह जेतावत, एंव सरपंच ने ग्राम पंचायत की प्राेफाइल अध्ययन दल के समक्ष रखी । इसके बाद डीडब्लयूडी के निदेशक बी.के. श्रीवास्तव,समिता बिस्वा,सहायक कमिश्नर मोतीराम,निदेशक वी.के. पाटिल,जोधपुर एडीएम अंजुमन ताहिर ने ग्रामीणों से प्रमुख समस्या पूछी तो ग्रामीणों ने अकाल की समस्या बतायी तो उन्होने सहायक कृषि अधिकारी पेंपाराम से पूछा की क्या आपको क्षेत्र में देरी से हुई बारिश की कोई पूर्व सूचना मिली । इसके बाद उधानिकी विभाग के संयुक्त निदेशक नारायणराम बामणिया ने देरी से हुई बारिश एंव उसके बाद किसानाे की मदद के लिए सरकार द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी दी । इसके बाद उन्होने किसानो से फसलो के बारे में पूछा तो ग्रामीणों ने बताया की देरी से हुई बारिश से फसले कम हुई उसके बाद टिडडी दल एंव बेमोसम बारिश एवं ओलावृष्ठी से फसलें खराब हो गयी । पशुओं के लिए चारा नही हुआ ।इस पर पशुपालन विभाग के चिकित्सक से इसके बारे में जानकारी पूछी । वही उन्होने ग्रामीणों से पेयजल की उपलब्धता के बारे में पूछा । जिस पर पीएचइडी के सहायक अभियंता जयसिंह ने उनको पेयजल के बारे में जानकारी दी । वही मनरेगा में चल रहे कार्यो की जानकारी पूछी जिस पर कनिष्ठ अभियंता हेमराज मीणा ने उनको इसके बारे में अवगत कराया । इसके बाद राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पास स्थित खेत में गये एंव ग्रामीणों से खेतो में बोई जाने वाली फसल,खराबे के कारण एंव पैदावार के बारे में जानकारी ली । इसके बाद खिरजां गांव में ग्रामीणों से मिलने के लिए रवाना हुए। इस मौके,पंचायत समिति सदस्य सवाईसिंह इंदा,पूर्व उपप्रधान हुकमाराम प्रजापत,बुधाराम खारी बेरी, व्याख्याता गोमसिंह इंदा, ग्राम विकास अधिकारी अंगद मीणा,कुंदनलाल अटल, कैलाश कुमावत,उगमसिंह,मगसिंह,चौथाराम,पेमाराम,उतमाराम,मांगीलाल, रतनाराम,सुनिल सहित अधिकारी सैकङो ग्रामीणजन मौजूद थे।

बाईट--- सिमता बिस्वा सदस्य केन्द्रिय अध्ययन दल दिल्लीConclusion:11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.