भोपालगढ़ (जोधपुर). गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर शुक्रवार को उपखंड कार्यालय बावड़ी में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, सरकारी और निजी विद्यालय के संस्था प्रधानों की बैठक हुई. बैठक में सामूहिक मार्च पास्ट और ध्वजारोहण को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में ये तय किया गया, कि बावड़ी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्टूडेंट्स सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी देंगे.
उपखंड अधिकारी बावड़ी, हेतराम चौहान ने कहा है, कि गणतंत्र दिवस समारोह को बेहतर बनाने के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं.
बता दें, कि पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगी हुई है. लिहाजा किसी भी विभाग में जनप्रतिनिधि ध्वजारोहण नहीं करेंगे. सभी विभागों के अधिकारी ही अपने कार्यालय में झंडा फहराएंगे. ध्वजारोहण के लिए भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ेंः जोधपुरः 19 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, 40 हजार बच्चों को दवा पिलाने का टारगेट
बैठक में तहसीलदार धनाराम गोदारा, विकास अधिकारी गौतम चौधरी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विशाल पुरोहित, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मांगीलाल चौधरी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दीपिका विश्नोई, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश कुमार सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.