फलोदी(जोधपुर). कृषि उपज मंडी समिति फलोदी के मंडी प्रांगण में मंगलवार को व्यापार संघ और जनप्रतिनिधि की बैठक आयोजित की गई. बैठक में पिछले दिनों जीरे के भाव को लेकर फलोदी मंडी में विवाद हुआ था.
जिसको लेकर मंडी परिसर मीटिंग हॉल में फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, मंडी समिति सचिव जयकिशन विश्नोई, भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष फलोदी नरेश व्यास सहित व्यापार संघ प्रतिनिधि की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई. बैठक में व्यापारियों ने बताया कि इस बार क्वालिटी खास अच्छी नहीं है. इसके साथ ही कोराना की वजह से लगभग मंडी बंद है. जिसके कारण माल का उठाव नहीं हो रहा है.
भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष फलोदी नरेश व्यास ने बताया कि जीरे की बोरी का वेट 1.400 ग्राम कम करते हैं. हमारी मांग है की बोरी का वेट 800 ग्राम ही कम किया जायें. बैठक में कहा गया कि किसान अपनी आवश्यकता अनुसार ही जीरे को लेकर मंडी आए, ज्यादा मात्रा में जीरा लेकर मंडी में नहीं पहुंचे. क्योंकि मंडी में अभी जीरे के अच्छे भाव नहीं मिल रहे हैं.
पढ़ेंः कोरोना की मार से हर कोई बेहाल...बिना पास बाहर निकलने की नहीं कोई आस
जीरे का भाव 15 हजार होना चाहिए लेकिन वह भाव अभी किसानों को नहीं मिल रहा है. किसानों को वर्तमान में 5 से 7 हजार भाव ही मिल रहा है. साथ ही बैठक में यह भी कहा गया कि किसानों की हालत दयनीय है. इस हालत में किसान कम से कम जींस लेके आते हैं. अगर उन्हें जींस के अच्छे भाव चाहिए तो जींस के भाव में गैप रखे. जिसके कारण किसानों को मंडी में अच्छा भाव मिल सकता है. मंडी परिसर में पानी की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई.