भोपालगढ़ (जोधपुर). विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की आगामी पंचायती राज चुनाव तैयारियों को लेकर आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक भूरिया बाबा गौशाला ऊपर ली देवरी में आयोजित हुई. इस बैठक में कई बार शीर्ष नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में नोकझोंक भी हो गई. पूर्व मंत्री एवं विधायक कमसा मेघवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने की बात कही. उनका कहना रहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार जो भी निर्देश मिले और पार्टी जिसे भी टिकट दे, उसका साथ दें.
भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष जगदीश डूडी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पंचायती राज चुनाव में ज्यादा से ज्यादा भाजपा की सीटें ला कर पार्टी से प्रधान एवं जिला प्रमुख बनाएं. कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष विश्नोई को मंडल अध्यक्षों की सूची के बारे में अवगत कराया और कहा कि कहीं ऐसा ना हो कि जिस तरह से मंडल अध्यक्ष ऊपर से बन कर आ गए, उसी तरह पंचायती राज चुनाव में पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य भी ऊपर से टिकट लेकर न आ जाए.
यह भी पढ़ें : जोधपुर: भोपालगढ़ में मतदाता सूची नवीनीकरण के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजन
इस पर जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि मंडल अध्यक्षों की जो भी सूची वर्तमान में सोशल मीडिया पर चल रही है, उस पर रोक लगा दी गई है. साथ ही इस संबंध में शीर्ष नेताओं को अवगत भी करा दिया गया है. उनका कहना रहा कि पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए टिकट कार्यकर्ताओं के बीच में से तय तय किए जाएंगे. बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने अपने पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य की दावेदारी के लिए फॉर्म लिए.
इस पर जिलाध्यक्ष विश्नोई ने कहा कि जब तक चुनाव की तिथि घोषित नही हो जाती, तब तक सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में एक दावेदार तैयार कर लें और चुनाव तिथि घोषित होने के 2 दिन बाद सभी दावेदार अपना फार्म पार्टी प्रभारी को जमा करवा दें. इस दौरान जिला महामंत्री सोहन राम, किसान मोर्चा जिला महामंत्री ओमप्रकाश चोटिया, प्रधान चिमनसिंह, हेमलता प्रजापत, बाबूलाल विश्नोई, रामविलास जलवानिया, जयराम जाखड़, नाहरसिंह, भीरमराम रलिया, गोकुल मुंडेल, सूरजभान, किशोर डूडी, रामनिवास, हिंदूसिंह, ओमगिरी, भैराराम सारण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.