बिलाड़ा (जोधपुर). क्षेत्र के खेजड़ला निवासी लक्ष्मण राम 3 फरवरी को कश्मीर के सुन्दरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सीज फायर में शहीद हो गए थे. जहां शुक्रवार को शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा. जिसके बाद गांव के लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी. तिरंगे में लिपट कर पहुंचे अपने लाडले को अंतिम विदाई देने हजारों लोग खेजड़ला में उमड़ पड़े.
शहीद के घर से 5 KM दूर अंतिम संस्कार तक हर जगह लोगों की भीड़ नजर आ रही थी. शहीद के पार्थिव देह गुरुवार शाम को सेना के विमान से जोधपुर पहुंचने के बाद शुक्रवार सुबह 7:15 बजे पैतृक गांव खेजड़ला के लिए सेना के विशेष वाहन से रवाना हुआ. जिसके बाद हर जगह स्कूली बालक-बालिकाएं जोधपुर से खेजड़ला पहुंचने तक पुष्प वर्षा कर देश के लिए शहीद हुए लक्ष्मण चौधरी के पार्थिव शरीर को नमन करते रहे. जिससे शहीद के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पंहुचने में 5 घंटे लग गए.
शहीद के पार्थिव शरीर गांव में प्रवेश करते ही देश भक्ति नारों से आसमान गुजाइमान हो उठा. प्रशासन, पुलिस और सेना के जवानों ने बड़ी मुश्किल से शहीद की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए परिवार के बीच लेकर पहुंचे.
जहां शहीद की मां और बहन के पार्थिव देह के पास पहुंचते ही माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया. अपने बेटे को अंतिम बार दुलारती मां को देख वहां मौजूद लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए. घर पर कुछ रीति रिवाज के पश्चात शहीद लक्ष्मण अपनी अंतिम यात्रा रवाना हुई. प्रत्येक स्थान पर जोश से लबरेज लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए शहीद की पार्थिव देह पर पुष्पवर्षा की.
श्मशान घाट पहुंचने पर प्रशासनिक जनप्रतिनिधी और सेना के जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रदाजंलि दी. इस दौरान सेना की ओर से मातमी धुन के साथ गार्ड आफ ऑनर दिया गया. शहीद के छोटे भाई सुनिल ने अपने भाई को मुखाग्नि दी.
इन्होंने भी दी श्रदाजंलि
बिलाड़ा विधायक हिराराम मेघवाल, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, पूर्व विधायक अर्जुनलाल गर्ग, पुर्व राज्य सभा सांसद रामनारायण डूडी, पीपाड़ शहर उप प्रधान डुंगरराम बडियार, सहीत कही जनप्रतिनिधी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
गांव के तिराहे पर लगाई जाएगी प्रतिमा
शहीद के अंतिम संस्कार के बाद ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में ग्राम पंचायत सरपंच, शहीद की बटालियन 61 RR कैप्टन कर्ण सिंह और गांव के लोगों ने शहीद की स्मृति में गांव के तिराहे पीपाड़ शहर, बोरुंदा और बिलाड़ा के तिराहे पर स्मारक बना प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव प्रशासन के पास भेजने का निर्णय लिया. गमगीन माहौल के बीच शहीद के पिता ने कहा कि बेटे की शहादत पर गर्व है. एक बाप के यह स्वर सुन सबकी पत्थराई आंखे में आंसू की धारा बह निकली और शहीद जिन्दाबाद के नारे गुजने लगे.