भोपालगढ़ (जोधपुर). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राजस्थान की विधानसभा में वर्ष 2020 का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने भोपालगढ़ को नगर पालिका बनाने के प्रस्ताव, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ट्रॉमा सेंटर खोलने की घोषणा की. कड़वासड़ा फांटा से वाया भोपालगढ़ खेड़ापा जाने वाले स्टेट हाइवे सड़क मार्ग को बनवाने की भी घोषणा की.
वहीं इस तरह की घोषणा के बाद कस्बे के महादेव मार्केट में पूर्व जिला प्रमुख मुन्नीदेवी गोदारा की अगुवाई में ग्रामीणों ने पटाखे फोड़ कर एक दूसरे को मिठाई बांटकर मुंह मीठा करवाया. सभी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बधाइयां दी. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने बताया, कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भोपालगढ़ में बजट में सौगात देने पर पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ का आभार जताया गया.
यह भी पढ़ेंः मौजूदा 'बजट' कट कॉपी पेस्ट के सिवाय और कुछ नहीं : सतीश पूनिया
इसके साथ ही पूर्व जिला प्रमुख मुन्नीदेवी गोदारा की अगुवाई में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भेरूलाल देवड़ा, ज्ञानचंद मुणोत, हरिराम गोदारा, कपिल मेघवाल, रामस्वरूप देवड़ा, ओमसुख कड़वासड़ा, जोधाराम चोटिया, शिंभूभाई प्रजापत, अनराज जैन, कालूदास वैष्णव, रवि सेंवर, भीयाराम ग्वाला, नरेश चौधरी, रामकुमार भंनगा, हेमसिंह सोलंकी सहित कई जने मौजूद थे.