जोधपुर. इन दिनों जोधपुर में चल रही अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में चयन करवाने का दावा करने वाले एक दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Man who promises Agniveer selection arrested) है. उत्तर प्रदेश का रहने वाला आरोपी शोबिन चौधरी 40 हजार रुपए में अग्निवीर में चयन करवाने का दावा कर रहा था. आरोपी खुद अग्निवीर भर्ती परीक्षा का अभ्यर्थी है और दलाली के कार्य में संलिप्त है. अपने साथ अन्य अभ्यर्थियों से उसने भर्ती के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया में सफल करवाने के उद्देश्य से राशि की मांग की थी.
उसने दावा किया कि उसकी सेना में बड़े स्तर पर जान पहचान है. जोधपुर में चल रही सेना भर्ती प्रक्रिया के दौरान ही अभ्यर्थियों द्वारा सेना के अधिकारियों को यह बात बताए जाने पर सेना ने उसे पकड़ा और उससे पूछताछ की. भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि आरोपी का सेना में किसी भी स्तर पर कोई संबंध नहीं है और ना ही किसी भी मौजूदा और भूतपूर्व सैनिक का इससे कोई संबंध है. इस प्रकरण को लेकर रातानाडा थाने में आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दी गई. रातानाडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.
पढ़ें: अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला सेना का जवान गिरफ्तार
खुद को सेना का जवान बता कर फांसा: आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह खुद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है. अग्निवीर का भी अभ्यर्थी है. इस दौरान ही उसने इस भर्ती की तैयारी कर रहे ऐसे युवकों को फांसा जो फिजिकली फिट हैं. जिससे उनका सलेक्शन स्वत ही हो सकता है. आरोपी ने ऐसे युवकों से सम्पर्क किया और उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण में अभ्यर्थी के चयन करवाने का भरोसा दिया. इसके बदले उसने 40 हजार रुपए मांगे. लेकिन पहले ही प्रयास में पोल खुल गई और पकड़ा गया.
पढ़ें: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में फर्जी मार्कशीट लेकर पहुंचा युवक, ऐसे पकड़ा गया
दलालों से सावधान रहने की अपील: भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है. कोई भी अभ्यर्थी किसी भी तरह के चयन करवाने के दावे और झांसे में नहीं आए. सेना में भर्ती विभिन्न स्तरों पर जांच और संतुलन के साथ एक पारदर्शी प्रणाली से होती है. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निहित स्वार्थ वाले ऐसे दलालों के बहकावे में आने से बचें.