भोपालगढ़ (जोधपुर). विश्वव्यापी कोरोना महामारी कोविड-19 को लेकर देश व प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी कर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए उपाय भी बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही सरकार व भामाशाह द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद भी की जा रही हैं. बता दें कि हर व्यक्ति कोरोना वायरस की जंग में देश को जीत दिलाने के लिए अपनी ओर से सहयोग प्रदान कर रहा है.
ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील पर शनिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष में माली समाज संस्थान सब्जी मंडी भोपालगढ़ द्वारा एक लाख रुपये की राशि भेंट की गई. माली समाज के उपाध्यक्ष हेम सिंह सोलंकी ने बताया कि माली सैनी समाज संस्थान सब्जी मंडी भोपालगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रुपये की सहयोग राशि शनिवार को कस्बे के उपखंड अधिकारी सूखाराम पिंडेल को सौंपी गई.
पढ़ेंः प्लाज्मा थेरेपी के लिए हम तैयार, ICMR की हरी झंडी का इंतजार: चिकित्सा मंत्री
यह राशि चेक के रूप में उपखंड अधिकारी को उनके कार्यालय में ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रदान की गई. इस अवसर पर हुकमाराम देवड़ा अध्यक्ष, हेम सिंह सोलंकी उपाध्यक्ष, रामकिशोर भाटी सचिव, शंकर राम भाटी कोषाध्यक्ष, मुल्तानराम देवड़ा अध्यक्ष सैनी शिक्षण संस्थान, मांगीलाल सोलंकी अध्यक्ष संत शिरोमणि लिखमीदास जी महाराज गौ सेवा समिति सहित सब्जी मंडी कार्यकारिणी उपस्थित रहे.