जोधपुर. जिले के पाल रोड चाणक्य नगर चंदेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने मंदिर प्रांगण में पुराने रीति रिवाज से भजन कीर्तन किया.
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जोधपुर में शिवालयों को सजाया गया है. जहां सुबह से ही भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. साथ ही भगवान शिव को दूध और जल से अभिषेक करके भोले का आशीर्वाद ले रहे हैं.
पढ़ें: महाशिवरात्रि विशेष: इस कारण भगवान शिव को अति प्रिय है 'बेलपत्र'
महाशिवरात्रि पर 59 साल बाद शश योग बना रहा है. इस दिन शनि और चंद्र मकर राशि में होंगे, गुरु धन राशि में, बुध कुंभ राशि में, तथा शुक्र मीन राशि में रहेंगे. साथ ही शुभ कार्यों को संपन्न करने वाला स्वार्थ सिद्धि योग भी इस दिन बना रहा है. साधना सिद्धि के लिए भी यह योग खास माना जाता है.