ETV Bharat / state

जोधपुर: धूमधाम से मनाया जा रहा महर्षि दाधीच जयंती महोत्सव - Maharishi Dadhich Jayanti

जोधपुर के पोटा में महर्षि दाधीच जयंती महोत्सव को लेकर महर्षि दाधीच समाज में उत्साह का माहौल है. बता दें कि महर्षि प्रतिमा का पंचामृत अभिषेक किया गया.

jodhpur news, Maharishi Dadhich Jayanti
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 3:54 AM IST

जोधपुर. जिले के पोटा में महर्षि दाधीच जयंती महोत्सव को लेकर महर्षि दाधीच समाज में उत्साह का माहौल है. पावटा स्थित महर्षि दाधीच उद्यान में महर्षि प्रतिमा का पंच पंचामृत अभिषेक और विश्व शांति यज्ञ का आयोजन किया गया. दाधिच समाज सेवा समिति की ओर से दोपहर में महर्षि दाधीच उद्यान से माता का थान दाधीच आश्रम तक विशाल वाहन रैली भी निकाली गई.

यह भी पढ़ें- जोधपुर: मेहरानगढ़ में होगा लोक कला पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, विदेशों से आएंगे रिसर्च स्कॉलर

दाधिच समाज सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश विश्वा प्रेम शंकर आचार्य ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

पोटा में धूमधाम से मनाया जा रहा महर्षि दधीचि जयंती

जयंती की पूर्व संध्या पर आकर्षक रोशनी से पावटा दाधीच उद्यान को सजाया गया. वहीं भक्ति संध्या और सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया.

जोधपुर. जिले के पोटा में महर्षि दाधीच जयंती महोत्सव को लेकर महर्षि दाधीच समाज में उत्साह का माहौल है. पावटा स्थित महर्षि दाधीच उद्यान में महर्षि प्रतिमा का पंच पंचामृत अभिषेक और विश्व शांति यज्ञ का आयोजन किया गया. दाधिच समाज सेवा समिति की ओर से दोपहर में महर्षि दाधीच उद्यान से माता का थान दाधीच आश्रम तक विशाल वाहन रैली भी निकाली गई.

यह भी पढ़ें- जोधपुर: मेहरानगढ़ में होगा लोक कला पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, विदेशों से आएंगे रिसर्च स्कॉलर

दाधिच समाज सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश विश्वा प्रेम शंकर आचार्य ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

पोटा में धूमधाम से मनाया जा रहा महर्षि दधीचि जयंती

जयंती की पूर्व संध्या पर आकर्षक रोशनी से पावटा दाधीच उद्यान को सजाया गया. वहीं भक्ति संध्या और सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया.

Intro:महर्षि दाधीच जयंती महोत्सको लेकर महर्षि दाधिच समाज में उत्साह का माहौल है । पावटा स्थित महर्षि दाधीच उद्यान में महर्षि प्रतिमा का पंच पंचामृत अभिषेक और विश्व शांति यज्ञ का आयोजन किया गया । दाधिच समाज सेवा समिति की ओर से दोपहर मे महर्षि दाधीच उद्यान से माता का थान दाधीच आश्रम तक विशाल वाहन रैली भी निकाली गई । दाधिच समाज सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश विश्वा प्रेम शंकर आचार्य ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । जयती की पूर्व संध्या पर आकर्षक रोशनी से पावटा दाधीच उद्यान कोें सजाया गया वह भक्ति संध्या, सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया । Body:वही महर्षि प्रतिमा का पंचामृत अभिषेक करने के साथ ही विश्व शांति यज्ञ का भी आयोजन किया गया । जिसमें दाधीच समाज के लोगों ने इस यज्ञ में भाग लिया । व राज्य में अमन चैन और शांति की भी प्रार्थना की गई।

बाईट : रमेश विश्वा प्रेमशंकर आचार्य (दाधीच समाज सेवा समिति अध्यक्ष)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.