बालेसर (जाेधपुर). जिले की शेरगढ़ तहसील के केतु कल्ला गांव में एक ज्वेलरी की दुकान से लूट कर भाग रहे बदमाशों का पीछा करने पर लुटेरों ने पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी. इस दौरान हमलें में दो लोगों को गंभीर और दो लोगों को मामूली चोटे आई हैं.
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि केतु कल्ला गांव में रविवार को शाम चार बजे मोहनराम पुत्र भारत राम सोनी की दुकान पर एक बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए सात से आठ लोगों ने हमला कर दुकान से नगदी और जेवरात छीनकर भाग निकले. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना शेरगढ़ और सेखाला पुलिस को दी. जिस पर सेखाला पुलिस चौकी से कांस्टेबल रामेश्वर और नरेश विश्नोई बाइक लेकर घटना स्थल पर पहुंचे.
इसके बाद शेरगढ़ थाना प्रभारी कैलाशदान ने पुलिसकर्मियों को इन लूटेरो का पीछा करने का कहा. जिस पर पुलिसकर्मी केतु कल्ला सरपंच की स्कॉर्पियों गाड़ी में सरपंच नाथु सिंह केतु और गार्मीण रिचपाल सिंह के साथ बदमाशों का पीछा करने लगे.
पढ़ें- ब्यावर में कोरोना को लेकर ग्रामीण कितने सतर्क, देखें- SPECIAL REPORT
इस दौरान घटना स्थल से चार पांच किलोमीटर दूर भालू राजवा गांव की सरहद में लूटेरों ने अपनी गाड़ी वापस घूमाकर स्कॉर्पियों को टक्कर मारी और धारदार हथियार से हमला कर पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. हमले में पुलिसकर्मी रामेश्वर और ग्रामीण रिचपाल सिंह के सिर में गंभीर चोटे आई.
वहीं, सरपंच नाथु सिंह और नरेश विश्नोई को मामूली चोट आई. इस दौरान वहां से गुजर रहे अर्जुन सिंह राठौड़ और भगवान सिंह फौजी सहित अन्य लोगों ने घायलों को बालेसर अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का उपचार किया गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उप अधीक्षक राजुराम चौधरी और शेरगढ़ थाना प्रभारी कैलाशदान मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और हमलावारों की तलाश की. वहीं, पीड़ित मोहन राम ने बताया कि बोलेरो कैंपर में आए लूटरों ने दुकान से 90 हजार रुपये, 3 किलो चांदी और 70 ग्राम सोना लूट लिया.