ETV Bharat / state

...अब जाकर यहां के 'धरती पुत्रों' ने ली राहत की सांस, टिड्डी दल का हुआ टाटा बाय-बाय - किसान टिड्डी दल से परेशान

जोधपुर में पीपाड़ उपखंड क्षेत्र के रामड़ावास खुर्द के पास पेड़ों पर टिड्डी दल का जमावड़ा होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई थी. जिसके चलते पीपाड़ प्रशासन, कृषि विभाग, फायर बिग्रेड और टिड्डी दल की संयुक्त कार्रवाई से वहां स्प्रे कर टिड्डी दल को नष्ट कर दिया है, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है.

Bhopalgarh news, भोपालगढ़ न्यूज, jodhpur latest news, जोधपुर न्यूज,  रामड़ावास खुर्द, Ramdavas Khurd, टिड्डी दल हुए नष्ट, Locusts destroyed, किसान टिड्डी दल से परेशान, Farmers upset with locust
भोपालगढ़ के रामड़ावास खुर्द में पेड़ों पर पड़ाव डाले टिड्डी दल हुए नष्ट
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 1:00 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों किसान टिड्डी दल से परेशान हैं. वहीं भोपालगढ़ क्षेत्र के पीपाड़ शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डी के पहुंचने से किसानों के चेहरों पर चिंता साफ रूप से नजर आने लगी है. रामड़ावास खुर्द और डांगियावास के देवली के बीच खेतों के पेड़ों पर टिड्डी के पड़ाव डालने की सूचना से किसानों में हड़कंप मच गया. जिससे पूरी रात किसान सर्दी में भी अपने खेतों में डेरा जमाए नजर आए.

भोपालगढ़ के रामड़ावास खुर्द में पेड़ों पर पड़ाव डाले टिड्डी दल हुए नष्ट

जिसके चलते रामड़ावास कला में सोमवार रात में डेरा जमाए टिड्डी दल पर सुबह 6 बजे पीपाड़ शहर एसडीएम शैतान सिंह राजपुरोहित की अगुआई में नगरपालिका कि अग्निशमन वाहन में दवा भरकर छिड़काव किया गया. बता दें कि पीपाड़ प्रशासन, कृषि विभाग, फायर बिग्रेड और टिड्डी दल की संयुक्त कार्रवाई से वहां ने स्प्रे कर टिड्डी दल को नष्ट कर दिया है.

एसडीएम शैतान सिंह राजपुरोहित ने बताया कि टिड्डी ने खेजड़ली व रोहिड़ा के पेड़ों पर अपना डेरा जमाया था. सुबह गाड़ियों में दवा भरकर पेड़ों पर छिड़काव किया गया. वहीं खाली खेत में फसल नहीं होने से टिड्डी दल नीचे नहीं बैठी जिस कारण अंडे नहीं दे पाई. जिससे रामड़ावास कला में टिड्डी पर काबू पा लिया गया.

कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी ट्रैक्टर से स्प्रे मशीन के साथ फायर बिग्रेड से पानी और कीटनाशक का पेड़ों पर पड़ाव डाले टिड्डी दल पर छिड़काव किया. बता दें कि करीब 5 घंटे की कार्रवाई में लगभग 200 बीघा भूमि पर टिड्डियों को नष्ट करने से किसानों ने भी राहत की सांस ली है.

यह भी पढे़ं : दिल्ली से मीडिया को बुलाकर भाजपा ने जेके लोन अस्पताल और कोटा को बदनाम किया: मंत्री शांति धारीवाल

सरपंच राधा विश्नोई ने बताया कि ग्रामीणों के साथ अधिकारियों ने रामड़ावास कला में दवा छिड़काव कर टिड्डी पर काबू पाया है.जिससे क्षेत्र में किसानों के चेहरों पर चिंता कुछ कम हुई हैं. वहीं प्रशासन ने अपील की है कि कहीं पर भी टिड्डी दल दिखे तो किसान हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर उसकी जानकारी प्रशासन तक पहुंचाएं.

भोपालगढ़ (जोधपुर). प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों किसान टिड्डी दल से परेशान हैं. वहीं भोपालगढ़ क्षेत्र के पीपाड़ शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डी के पहुंचने से किसानों के चेहरों पर चिंता साफ रूप से नजर आने लगी है. रामड़ावास खुर्द और डांगियावास के देवली के बीच खेतों के पेड़ों पर टिड्डी के पड़ाव डालने की सूचना से किसानों में हड़कंप मच गया. जिससे पूरी रात किसान सर्दी में भी अपने खेतों में डेरा जमाए नजर आए.

भोपालगढ़ के रामड़ावास खुर्द में पेड़ों पर पड़ाव डाले टिड्डी दल हुए नष्ट

जिसके चलते रामड़ावास कला में सोमवार रात में डेरा जमाए टिड्डी दल पर सुबह 6 बजे पीपाड़ शहर एसडीएम शैतान सिंह राजपुरोहित की अगुआई में नगरपालिका कि अग्निशमन वाहन में दवा भरकर छिड़काव किया गया. बता दें कि पीपाड़ प्रशासन, कृषि विभाग, फायर बिग्रेड और टिड्डी दल की संयुक्त कार्रवाई से वहां ने स्प्रे कर टिड्डी दल को नष्ट कर दिया है.

एसडीएम शैतान सिंह राजपुरोहित ने बताया कि टिड्डी ने खेजड़ली व रोहिड़ा के पेड़ों पर अपना डेरा जमाया था. सुबह गाड़ियों में दवा भरकर पेड़ों पर छिड़काव किया गया. वहीं खाली खेत में फसल नहीं होने से टिड्डी दल नीचे नहीं बैठी जिस कारण अंडे नहीं दे पाई. जिससे रामड़ावास कला में टिड्डी पर काबू पा लिया गया.

कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी ट्रैक्टर से स्प्रे मशीन के साथ फायर बिग्रेड से पानी और कीटनाशक का पेड़ों पर पड़ाव डाले टिड्डी दल पर छिड़काव किया. बता दें कि करीब 5 घंटे की कार्रवाई में लगभग 200 बीघा भूमि पर टिड्डियों को नष्ट करने से किसानों ने भी राहत की सांस ली है.

यह भी पढे़ं : दिल्ली से मीडिया को बुलाकर भाजपा ने जेके लोन अस्पताल और कोटा को बदनाम किया: मंत्री शांति धारीवाल

सरपंच राधा विश्नोई ने बताया कि ग्रामीणों के साथ अधिकारियों ने रामड़ावास कला में दवा छिड़काव कर टिड्डी पर काबू पाया है.जिससे क्षेत्र में किसानों के चेहरों पर चिंता कुछ कम हुई हैं. वहीं प्रशासन ने अपील की है कि कहीं पर भी टिड्डी दल दिखे तो किसान हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर उसकी जानकारी प्रशासन तक पहुंचाएं.

Intro:पीपाड़ उपखंड क्षेत्र के रामड़ावास खुर्द के पास पेड़ों पर टीडी दल ने पड़ाव डाला, प्रशासन ने स्प्रे कर किया नष्टBody:टिड्डी दल के आने की सूचना पर किसानों में मची अफरा-तफरी, पीपाड़ प्रशासन ने कृषि विभाग ,फायर बिग्रेड व टिड्डी दल की संयुक्त कार्रवाई में स्प्रे कर टिड्डी दल को किया नष्ट, किसानों ने ली राहत की सांसConclusion:रामडावास में सुबह जल्दी उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में टीडियो पर किया स्प्रे
किसानों ने ली राहत की सांस
भोपालगढ़।
पीपाड़ शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में टीडी के पहुंचने से किसानों के चेहरों पर चिंता साफ रूप से नजर आने लगी। रामड़ावास खुर्द व डांगियावास के देवली के बीच खेतों के पेड़ो पर टिड्डी के पड़ाव डालने कि इस सूचना से किसानों में हड़कंप मच गया। इस कारण पूरी रात किसान सर्दी में भी अपने खेतों में डेरा जमाए नजर आए।
वहीं रामड़ावास कला में रात्रि में डेरा जमाए टीडी दल पर सुबह 6:00 बजे पीपाड़ शहर एसडीएम शैतान सिंह राजपुरोहित की अगुआई में नगरपालिका कि अग्निशमन वाहन में दवा भरकर छिड़काव किया गया। एसडीएम शैतान सिंह राजपुरोहित ने बताया कि टीडी ने खेजड़ली व रोहिड़ा के पेड़ों पर अपना डेरा जमाया। अलसुबह गाड़ियों में दवा भरकर पेड़ों पर छिड़काव किया गया।वही खाली खेत में फसल नहीं होने से टीडी दल नीचे नहीं बेठी जिस कारण अंडे दे नहीं पाई। रामड़ावास कला में टीडी पर काबू पा लिया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी ट्रैक्टर से स्प्रे मशीन के साथ फायर बिग्रेड से पानी व कीटनाशक का पेड़ों पर पड़ाव डाले टिड्डी दल पर छिड़काव किया गया। करीब 5 घंटे की कार्रवाई में लगभग 200 बीघा भूमि पर टीडियो को नष्ट करने से किसानों ने भी राहत की सांस ली है ।सरपंच राधा विश्नोई ने बताया कि ग्रामीणों के साथ अधिकारियों ने रामड़ावास कला में दवा छिड़काव कर टीडी पर काबू पाया गया ।जिससे क्षेत्र में किसानों के चेहरों पर चिंता कुछ कम हुई। वहीं प्रशासन ने अपील की है कि कहीं पर भी टीडी दल दिखे तो किसान हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर उसकी जानकारी सरकार तक पहुंचाये।

बाईट-- रामप्रकाश खोजा, जागरूक व प्रगतिशील किसान ,बिरावास
Last Updated : Jan 14, 2020, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.